Jabalpur News: जबलपुर में भगवान भरोसे चल रही लड्डुओं की दुकान, न दुकानदार न कर्मचारी, सीधे भगवान से खरीद रहे हैं लड्डू

श्री लड्डू गोपाल नाम से यह दुकान पूरी तरह आस्था और विश्वास पर चल रही है। यहां हिसाब किताब करने के लिये न कोई सेठ है, न कोई कर्मचारी। यहां पहुंचने वाले ज्यादातर ग्राहक भी मानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी दुकान पहली बार देखी है, जिसे इंसान नहीं बल्कि भगवान चला रहे हैं।
jabalpur news  जबलपुर में भगवान भरोसे चल रही लड्डुओं की दुकान  न दुकानदार न कर्मचारी  सीधे भगवान से खरीद रहे हैं लड्डू

Jabalpur News: जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में लड्डुओं की एक दुकान ऐसी भी है जो पूरी तरह भगवान भरोसे है। यह किसी बिजनेस में नुकसान होने या फिर दुकान के मालिक के गैरजिम्मेदार होने पर तंज नहीं है, बल्कि हकीकत में दुकान का संचालन ही पूरी तरह से भगवान भरोसे चल रहा है। श्री लड्डू गोपाल नाम से चंद रोज पहले शुरू की गई इस मिष्ठान की दुकान ने न केवल संस्कारधानी बल्कि समूचे संभाग एवं मध्यप्रदेश के साथ साथ देश-विदेश में सोशल मीडिया के जरिये खूब सुर्खियां बटोरनी शुरू भी कर दी है। हर कोई सोशल मीडिया में रील, मीम्स और वायरल पोस्ट को देखकर और पढ़कर यहां लड्डुओं को खरीदने पहुंच रहा है।

सेठ के रूप में विराजमान हैं लड्डू गोपाल जी

जबलपुर के शास्त्री ब्रिज (Jabalpur News) के पास रहने वाले लड्डुओं के व्यापारी विजय पांडे ने 10 मार्च 2025 को अपने ही निवास के बाहरी परिसर में भगवान श्री लड्डू गोपाल नाम से मिष्ठान दुकान की शुरूआत की है। दुकान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि लड्डुओं की इस दुकान को कोई मालिक या कर्मचारी नहीं बल्कि खुद श्री लड्डू गोपाल भगवान चला रहे हैं। क्योंकि दुकान का नाम ही भगवान लड्डू गोपाल है और यहां सेठ या गद्दी पर दुकान संचालक के रूप में वहीं विराजमान हैं।

लड्डुओं के पैक बनाकर रखे गए हैं, खुद ही उठाकर पैसे रख दें

यहां लड्डुओं के डिब्बे आम मिठाई की दुकान में जमे रैक की तरह ही हैं और दुकान में तौल के लिये वेट मशीन से लेकर कैश काउंटर, चेंज एक्सजेंस जैसी सभी व्यापारिक गतिविधियां किसी भी अन्य बिजनेस शॉप की ही तरह है, लेकिन खासियत यही है कि हम या आपके यहां ग्राहक बनकर पहुंचने पर सेल्फ सर्विस के तहत ही लड्डुओं की खरीदी करनी होगी। यहां दुकान में 250 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के लड्डुओं के अलग-अलग पैकेट रैक में जमे हैं। सभी डिब्बों पर वजन और उसका रेट लिखा है।

Shri Laddu Gopal Mithai Shop in Jabalpur

भगवान से प्रार्थना कर उधार भी ले सकते हैं लड्डू

आप अपनी जरूरत के मुताबिक लड्डू का पैकिट चुनिये, भुगतान के लिये दानपेटीनुमा एक बॉक्स भगवान लड्डू गोपाल के बगल में रखा है, जिसमें तय राशि बॉक्स में डाल दीजिये। कैश नहीं है तो यूपीआई ऑनलाईन पेमेंट की भी सुविधा है। इतना ही नहीं, यदि आपकी जेब में पैसे नहीं हैं और लड्डू ले जाना है तो भगवान से उधार की प्रार्थना कर ले जाईये और जब सामर्थ या सुविधा हो तो लड्डुओं की खरीदी का भुगतान कर दीजिये। आखिर ये यूनिक ख्याल दुकान संचालक विजय पांडे के दिमांग में आया कैसे, उनसे ही जान लीजिये।

भगवान भरोसे और सेल्फ सर्विस के सहारे चल रही है लड्डू गोपाल शॉप

श्री लड्डू गोपाल शॉप की चर्चा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। आलम ये है कि यहां सुबह से रात तक न केवल जबलपुर (Jabalpur News) बल्कि प्रदेश भर से ग्राहक पहुंचने शुरू हो गये हैं। जो दुकान से अपनी जरूरत के मुताबिक लड्डू का पैकिट पसंद करते हैं, रैक से खुद उठाते हैं और उसकी कीमत लड्डू गोपाल की मूर्ति के पास रखे बॉक्स में डाल देते हैं। यदि दी गई रकम में से कुछ वापसी का एमांउट बनता है तो दूसरी ओर बची हुई रकम लौटाने के लिये खुले पैसे भी रखे गये हैं, जिससे ग्राहक खुद ही अपने बची ही रकम निकलकर हिसाब कर लेता है। ये दुकान पूरी तरह आस्था और विश्वास पर चल रही है। यहां हिसाब किताब करने के लिये न कोई सेठ है, न कोई कर्मचारी। यहां पहुंचने वाले ज्यादातर ग्राहक भी मानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी दुकान पहली बार देखी है, जिसे इंसान नहीं बल्कि भगवान चला रहे हैं।

(जबलपुर से डॉ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sita Mata Temple: इस मंदिर में भगवान राम के बिना होती है मां सीता की पूजा

Baijnath Temple MP: युद्ध में अंग्रेज पति की रक्षा की थी भगवान शिव ने, पत्नी ने बनवा दिया मंदिर

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Tags :

.