Magh Purnima Snan: माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ में करोड़ों ने लगाई आस्था की डुबकी, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा
Magh Purnima Snan: महाकुंभ में आज माघ पूर्णिमा के अवसर करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। अभी भी लाखों (Magh Purnima Snan) श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे तक लगभग 1.50 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा। बताया जा रहा है कि आज माघ पूर्णिमा के दिन तीन करोड़ से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। माघ पूर्णिमा पर स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा।
प्रयागराज से सुबह-सुबह ड्रोन से लिए गए फोटो में संगम और उसके आसपास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी। लाखों तीर्थयात्री आज संगम नोज पर एकत्रित हुए और आस्था की डुबकी लगाए। आज माघी पूर्णिमा स्नान (Magh Purnima Snan) के लिए कुंभ मेला प्रशासन ने विस्तृत व्यवस्था की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रद्धालु पवित्र स्नान करें और बिना किसी परेशानी के कुंभ क्षेत्र से बाहर निकलें। प्रशासन ने सभी कल्पवासियों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और केवल अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा
माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर मेला प्रशासन ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करवाई। श्रदालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल से ज्यादा फूल बरसाए गए। बता दें की इससे पहले तीनों अमृत स्नान के दिन भी श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा हुई थी। आज महाकुंभ का 31वां दिन है और अब तक 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया है। महाकुंभ में अगला स्नान महाशिवरात्री के दिन 26 फरवरी को होगा। इसके साथ ही भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा।
आज स्नान, दान और पूजन के बाद घर लौट जाएंगे कल्पवासी
आज माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान एक महीने तक संगम तट पर चलने वाले कल्पवास (Kalpvas 2025) के अंत का भी प्रतीक होगा और लगभग 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र छोड़ना शुरू कर देंगे। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही कल्पवास शुरू हो गया था। आज माघ पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद कल्पवासी अपने शिविरों में जाकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करंगे और उसके बाद हवन करेंगे। पूजा और हवन के बाद कल्पवासी आज के दिन दान करते हैं और लोगों को भोजन कराते हैं। इसके साथ ही कल्पवासी एक महीने की त्याग तपस्या के बाद संगम तट से विदाई लेते हैं।
प्रयागराज को बनाया नो व्हीकल जोन
आज माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने मेला क्षेत्र के साथ-साथ पुरे प्रयागराज को को 'नो व्हीकल' जोन घोषित किया है। निजी और सार्वजनिक वाहनों को निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किया जाएगा, जबकि केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को प्रवेश की अनुमति होगी। आज कल्पवासियों के वाहनों पर भी प्रतिबंद लगाया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सुचारू स्नान के लिए यातायात नियमों और नियोजित व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया है। विशेष ट्रैफिक प्लान आज 12 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ न खुद की स्थिति की निगरानी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सुबह 4 बजे से अपने सरकारी आवास से स्थिति पर नजर रख रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित वॉर रूम में मौजूद थे।
इससे पहले आज आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों और धार्मिक नेताओं को शुभकामनाएं दीं। योगी ने ट्वीट कर कहा,''माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान पर्व पर सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई! आज महाकुंभ 2025, प्रयागराज में पवित्र त्रिवेणी में स्नान के लिए आए सभी पूज्य संतों, धर्मगुरुओं, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं!"
यह भी पढ़ें: Magh Purnima Daan: माघ पूर्णिमा में इन चीजों के दान का ख़ास है महत्त्व, जानिए विस्तार से