मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakal Temple MP: महाकाल मंदिर में दो डिप्टी कलेक्टर सहित 9 अधिकारी नियुक्त, संभालेंगे पूरी व्यवस्था

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर का दायरा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में एक स्थायी सेटअप होना जरूरी है। इसी के तहत अफसरों को तैनात किया है जो अपनी-अपनी विंग के अनुसार काम संभालेंगे। इससे मंदिर की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।
05:45 PM Feb 19, 2025 IST | Sunil Sharma

Mahakal Temple MP: उज्जैन। श्री महाकाल लोक बनने के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार करने और ज्यादा कसावट लाने की पहल शुरू हो गई है। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने एक सेटअप तैयार किया है जिसे छह विंग में बांटा गया है। हर विंग का प्रभारी एक अफसर होगा और उसके नीचे एक पूरी टीम होगी। यह टीम अफसर के निर्देश पर काम करेगी। फिलहाल दो डिप्टी कलेक्टर और दो नायब तहसीलदार सहित 9 अफसरों को तैनात किया गया है।

इन छह विंग्स में बांटा गया है मंदिर की व्यवस्थाओं को

आपको बता दें कि अभी तक श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाएं अस्थायी अरेजमेंट पर चल रही थीं। मंदिर में काम का कोई तय ढांचा नहीं था, ना ही विंग तय थी। अब पहली बार कलेक्टर ने मंदिर की पूरी व्यवस्थाओं को छह विंग में बांटा है। इन छह विंग्स को (1) सुरक्षा, (2) प्रोटोकॉल, (3) सामान्य प्रशासन, (4) बिल्डिंग एवं कंस्ट्रक्शन, (5) इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रिकल सुरक्षा तथा (6) साफ-सफाई नाम दिए गए हैं।

9 अफसरों की तैनाती के आदेश जारी

महाकाल लोक (Mahakal Temple MP) के प्रबंधन हेतु इन विंगों की कमान संभालने के लिए कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने 9 अफसरों को तैनात किया है। जिन अधिकारियों को यहां तैनात किया गया है, उनमें डिप्टी कलेक्टर सिम्मी यादव, एसएन सोनी, नायब तहसीलदार हिमांशु कारपेंटर, आशीष पलवाडिय़ा, परियोजना अधिकारी अरुण शर्मा, एटीओ एलएन मकवाना, एडीपीसी गिरीश तिवारी, उपयंत्री एसके पांडे, देवेंद्र परमार शामिल हैं। इनमें से अरुण शर्मा और गिरीश तिवारी अपने मूलकाम के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में सेवा देंगे जबकि शेष अफसर पूरे समय श्री महाकालेश्वर मंदिर में तैनात रहेंगे। इनके बीच कार्य विभाजन मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक प्रथम कौशिक करेंगे।

मंदिर की व्यवस्था में बदलाव

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Temple MP) प्रबंध समिति कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर का दायरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में एक स्थायी सेटअप होना जरूरी है। इसी के तहत अफसरों को तैनात किया है जो अपनी-अपनी विंग के अनुसार काम संभालेंगे। इससे मंदिर की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Shiva Navratri in Mahakaleshwar: चल रहा है उज्जैन में 9 दिवसीय शिव नवरात्रि, आज हुई बाबा की भस्म आरती

Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal TempleMahakal temple wingsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Mahakal TempleMP newsSri Mahakal LokUjjain Collector Neeraj KumarUjjain Mahakal Templeujjain templeएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article