मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Budh Gochar 2024: बुध का गोचर 31 मई से इन राशियों की बढ़ाएगा मुश्किलें

Budh Gochar 2024: सभी ग्रहों का एक राशि से दूसरे राशि में गोचर या फिर (Budh Gochar 2024) नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 राशियों के जीवन पर शुभ व अशुभ प्रभाव डालता है। ग्रहों के राजकुमार बुध 31 मई को राशि...
05:31 PM May 30, 2024 IST | Juhi Jha

Budh Gochar 2024: सभी ग्रहों का एक राशि से दूसरे राशि में गोचर या फिर (Budh Gochar 2024) नक्षत्र परिवर्तन सभी 12 राशियों के जीवन पर शुभ व अशुभ प्रभाव डालता है। ग्रहों के राजकुमार बुध 31 मई को राशि परिवर्तन करने जा रहे हे। बुध इस समय मेष राशि में विराजमान है और कल यानी 31 मई को दोपहर में 12 बजकर 20 मिनट पर मेष से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध में 31 मई से लेकर 14 जून तक विराजमान रहेंगे। बुध का वृषभ राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बुध के गोचर का प्रभाव मिथुन समेत 3 राशियों पर होने वाला है। तो आइए जानते है किन राशियों पर बुध के गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा।

मिथुन राशि

31 मई को बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मिथुन राशि वालों को ​थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान आपके शत्रु आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते है। लोगों पर ज्यादा भरोसा ना करें, नहीं तो आपको धोखा खाना पड़ सकता है। फिजूल खर्चो से बचने की कोशिश करें। हर कार्य को करने में जरूरत से ज्यादा मेहनत लगेगी। धैर्य से काम करें।

तुला राशि

बुध गोचर का प्रभाव तुला राशि वालों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। इस दौरान किसी भी ​बीमारी को अनदेखा ना करें और बिना डॉक्टर के सलाह के किसी भी प्रकार की दवाओं का सेवन ना करें। परिवार में तनाव की स्थिति बन सकती है। सहकर्मियों से वाद विवाद की स्थिति बन सकती हैं। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिलने से मन विचलित रहेगा। अनावश्यक यात्रा और फिजूलखर्च परेशानी की वजह बन सकता है।

धनु राशि

बुध ग्रह का गोचर धनु राशि वालों के लिए आर्थिक परेशानी लेकर आएगा। अभी किसी भी नए कार्य की शुरूआत ना करें और ना ही निवेश करें। क्योंकि धन हानि की आशंका बनी हुई है।खानपान पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। स्वास्थ्य को लेकर सर्तक रहे। किसी भी विवाद में पड़ने से अच्छा है कि आप समझदारी से समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें। कोई भी काम गोपनीय तरीके से करने की कोशिश करे।

यह भी पढ़े: Parenting Tips: बच्चे को बनाना है काबिल तो अभिभावक हमेशा रखें इन बातों का ध्यान

यह भी पढ़े: 14 जून तक आधार में कौन-कौन सी चीजें फ्री में कर सकते है अपडेट ?

Tags :
budh grahdharam Karamdharam karam newsdharam karam news in hindiDharam Karam Rajasthan NewsGrah Gochar 2024Grah Gochar Updated Newshoroscope newshoroscope updated newsmay 2024 Mercury transitMay Grah Gochar 2024MercuryMercury transit 2024Transit of MercuryTransit of Mercury from May 31zodiac signs

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article