MP Holi 2025: यहां है अनूठी परंपरा, भक्त के घर होली खेलने आते हैं भगवान
MP Holi 2025: आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले नलखेड़ा नगर में वर्षों से एक अनूठी परंपरा चली आ रही है। इसके तहत भगवान श्री बांकेबिहारी अपने विमान में विराजित होकर मंदिर से गाजे-बाजे व भक्तों के साथ अपने भक्त के घर धुलेंडी पर्व की रात्रि को होली खेलने के लिए पहुचंते हैं।
भक्त का परिवार भगवान के साथ खेलता है होली
नलखेड़ा में भक्त के परिवार व अन्य लोगों भगवान राधाकृष्ण के साथ बड़े ही हर्षोल्लास व उमंग के साथ फूलों व रंगों से होली खेलते हैं। स्थानीय नाना बाजार स्थित नामदेव समाज के राधाकृष्ण मंदिर से प्राचीन परंपरा अनुसार घुलंडी पर्व 13 मार्च को भगवान बांके बिहारी को (ठाकुर जी) सुसज्जित विमान में विराजित कर गाजे-बाजे के साथ जुलुस के रूप में भक्तगण निकलेंगे।
जुलुस मार्ग पर अशोक मार्ग में स्थित श्रीराम मंदिर सेन समाज द्वारा ठाकुर जी की अगवानी कर जुलुस में शामिल भक्तों का स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात भगवान का यह जुलुस भजन-कीर्तन करते हुए चैक बाजार होते हुए पांडिया कॉलोनी स्थित पालीवाल परिवार के निवास स्थान पर पहुंचेगा जहां भगवान भक्तों के साथ होली खेलेंगे।
भक्त भी करते हैं भगवान का स्वागत
यहां पर परिवार के साथ नगरवासियों व भक्तों द्वारा ठाकुर जी पुष्पवर्षा के स्वागत किया जावेगा तथा ठाकुर जी के साथ होली खेलकर फाग उत्सव (MP Holi 2025) मनाया जावेगा साथ ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा, जो पूरी रात्रि चलेगा। अगले दिन प्रातः ठाकुर जी पुनः अपने मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। ज्ञात रहे कि नगर का एकमात्र पालीवाल समाज का यह परिवार उक्त पुरानी परंपरा कर निर्वहन कई पीढ़ियों से करता आ रहा है।
(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Holika Dahan Muhurat: जानिए भगवान महाकाल मन्दिर में कब होगा होलिका दहन