Navratri Puja 2024: मां की ऐसी भक्ति कि शरीर पर जवारे उगा कर पूरे 9 दिन की साधना
Navratri Puja 2024: दतिया। नवरात्रि में मां की भक्ति के कई स्वरूप देखने को मिलते हैं। भक्त माता को खुश करने के लिए कई प्रकार की कठिन और प्राणघातक साधनाएं भी करते हैं। इसी प्रकार की एक अनोखी साधना दतिया के गांव खानपुरा में देखने को मिली है। यहां एक साधक ने अपने पेट पर जवारे बोए हैं और पूरे 9 दिन उपवास रखकर मां की आराधना की।
शरीर पर जवारे बो कर पूरे नौ दिन की साधना
मध्य प्रदेश के दतिया मुख्यालय से तकरीबन 65 किलोमीटर दूर स्थित खानपुरा गांव में रहने वाले कमलेश धाकड़ मां भगवती के अनन्य भक्त हैं। कमलेश ने नवरात्रि स्थापना के दिन 3 अक्टूबर को अपने शरीर पर जवारे बोए थे। उनकी आराधना पूरे 9 दिन तक चली और साधक कमलेश ने बड़ी ही सहजता से पूरा कर लिया।
गुरुजी से मिली ऐसा करने की प्रेरणा
साधक कमलेश ने बताया कि उनका ऐसा करने का कोई विचार नहीं था। वह बताते हैं कि गुरूजी से बात करने के दौरान हमें मां से प्रेरणा मिली और नवरात्रि (Navratri Puja 2024) में शरीर पर ज्वारे बो लिए। भले ही हम पानी भी नहीं पी रहे हैं लेकिन हमें अब तक कोई तकलीफ नहीं हुई है। कमलेश के परिजन और ग्रामीण मानते है कि माता की कृपा से कमलेश को कोई परेशानी नहीं हुई। हमें कमलेश की अनूठी भक्ति पर गर्व है। माता रानी की कृपा से हमारे गांव में कोई प्राकृतिक विपदा या संकट भी नहीं आएगा।
एक ग्रामीण ने मां को चढ़ा दी थी अपनी जिव्हा तो दूसरे ने काटी गर्दन
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में हाल ही भक्ति के ऐसे ही दो अन्य मामले भी सामने आए थे। इनमें से एक में भक्त ने मां के मंदिर में अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी थी। उसे जब अन्य ग्रामीण भक्त हॉस्पिटल ले जाने लगे तो मना कर दिया था। इसी तरह दूसरे मामले में एक युवक ने नवरात्रि (Navratri Puja 2024) में अपनी गर्दन काट कर मां को चढ़ाने का प्रयास किया था। वह अत्यधिक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: