मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rajgarh News: श्रीमद् भागवत कथा सुनाने के दौरान कथा वाचक की मौत, एकाएक सभा में छा गया सन्नाटा

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। बुधवार को व्यास गद्दी पर बैठे एक कथावाचक की एकाएक हार्ट अटैक से मौत हो गई।...
07:00 PM Jul 24, 2024 IST | MP First

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। बुधवार को व्यास गद्दी पर बैठे एक कथावाचक की एकाएक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वह भगवान की महिमा का गुणगान करते हुए भजन गा रहे थे। अब सोशल मीडिया पर इस मार्मिक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये दुखद हादसा उज्जैन के भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज के साथ हुआ है जो कि गुरु पूर्णिमा पर राजगढ़ में श्रीमद भागवत कथा कर रहे थे।

श्रीमद् भागवत कथा कर रहे थे गोपाल कृष्ण महाराज: 

दरअसल, उज्जैन के प्रसिद्ध कथा वाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र के ग्राम पडलिया अंजना में कथावाचन कर रहे थे। सद्गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा में गोपाल कृष्ण भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर रहे थे। जिस समय उनके स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ी वह "मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे" भजन गा रहे थे। उनके भजन पर बड़ी संख्या में भक्त नृत्य भी कर रहे थे।

भक्त बिलख-बिलख कर रोने लगे:

एकाएक पंडित गोपाल कृष्ण व्यास गद्दी पर गिर पड़े। कथा वाचक को गिरते देख श्रद्धालु और सेवा समिति के लोग उनके पास आए, लेकिन उनके स्वास्थ्य की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उनका निधन हो गया। गोपाल कृष्ण महाराज की आकस्मिक मौत से हर कोई दुखी हैं। उनके निधन की खबर सुनकर कई भक्त बिलख-बिलख कर रोने लगे। पंडित गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन ले जाया गया, जहां दमदमा से अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें अंतिम विदाई देने सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी पहुंचे।

यह भी पढ़ें: 

Nagar Singh Chouhan News: बंद कमरे में इन दिग्गज नेताओं से मिले नागर सिंह चौहान और बन गई बात

Dhar Bhojshala Controversy: धार भोजशाला मामले के याचिकाकर्ता को स्कूल ने नौकरी से निकाला, याचिका वापस लेने का दबाव

Jabalpur Private School: अवैध वसूली में जुटाई करोड़ों की रकम विदेश में ऐसे उड़ा रहे निजी स्कूल संचालक

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsRajgarh DistrictRajgarh NewsShrimad BhagwatShrimad Bhagwat KathaStory tellerकथा वाचकमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराजगढ़ जिलाराजगढ़ न्यूजश्रीमद् भागवतश्रीमद् भागवत कथा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article