मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Safed Palash: अनूपपुर जिले के इस गांव में दूर-दूर से आ रहे हैं तांत्रिक, यह है खास वजह

सफेद पलाश मां लक्ष्मी की सिद्धि सहित अन्य तांत्रिक क्रियाओं में खासा महत्व रखता है। इसके फूल, पत्ते और छाल भगवान शंकर को बेहद प्रिय हैं।
05:57 PM Mar 10, 2025 IST | Sunil Sharma

Safed Palash: अनूपपुर। अनूपपुर जनपद के ग्राम पंचायत रेउला में इन दिनों बड़ी संख्या में दूर दराज से तांत्रिकों के साथ-साथ भारी संख्या में लोगों की भीड़ आ रही है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग हमारे गांव में आते हैं और पूछते हैं कि सफेद पलाश का फूल कहां पर खिला है। कुछ लोग तो वहां तक पहुंचाने के लिए हमसे निवेदन भी करते हैं।

सफेद पलाश के पेड़ के नीचे लोग कर रहे हैं पूजा

कई ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में जिस जगह पर सफेद पलाश का फूल है, उस पेड़ के नीचे नारियल के छिलके, अगरबत्ती, होम, धूप आदि हमें रोजाना सुबह-सुबह वहां पर देखने को मिलता है। दिनों-दिन जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि हमारे गांव में सफेद पलाश का फूल खिला है, वैसे-वैसे लोगों का हुजूम बढ़ता जा रहा है।

धन प्राप्ति के लिए पहुंच रहे लोग

गांव में रहने वाले भोपाल सिंह ने बताया कि हमारे गांव में दूर-दूर से लोग सफेद पलाश के फूल (Safed Palash Flower) को लेने आते हैं। इसका फूल चमत्कारी माना जाता है, कहा जाता है कि सफेद पलाश मां लक्ष्मी की सिद्धि सहित अन्य तांत्रिक क्रियाओं में खासा महत्व रखता है। इसके फूल, पत्ते और छाल भगवान शंकर को बेहद प्रिय हैं।

आयुर्वेद में भी पलाश का है महत्व

भोपाल सिंह बताते हैं कि जिस किसी व्यक्ति के सर में दर्द बना रहता है तो पलाश के फूल (Safed Palash Flower Benefits का तकिया बनाकर सिर के नीचे रख कर सोने से सर दर्द में रहता मिलता है, साथ ही पलाश के पेड़ की छाल का उपयोग पीलिया के बीमारी में किया जाता है।

(अनूपपुर से किशोर सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Holika Dahan: इस गांव में होली जलाना मना है पर खेलने पर नहीं पाबंदी, रोचक है वजह

Holika Dahan Upay: होलिका दहन के दिन करें ये सरल और प्रभावी उपाय, मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

Holi Festival 2025: श्रीकृष्ण-सुदामा मैत्री स्थल पर 151 क्विंटल फूलों से खेली जाएगी होली, लकड़ी बीनते वक्त बारिश होने से नारायणा धाम में गुजारी थी रात

Tags :
Anuppur Newsgram panchayat raulasafed palash flowerSafed Palash fooltantra mantraएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article