Shani Mandir Juni Indore: 300 वर्ष पुराना है इंदौर का जूनी शनि मंदिर, यहां भगवान को चढ़ाया जाता है सिंदूर
Shani Mandir Juni Indore: देश भर में शनि देव के कई मंदिर हैं। प्रत्येक मंदिर को लेकर अलग-अलग कथाएं प्रचलित है। हर मंदिर की अपनी महत्ता है। ऐसा ही एक मंदिर इंदौर में भी है। इंदौर के जूनी क्षेत्र में यह शनि भगवान का प्राचीन मंदिर (Shani Mandir Juni Indore) तकरीबन 350 साल से भी अधिक पुराना है।
कैसे हुआ इस मंदिर का निर्माण
मंदिर के पुजारी पीयूष तिवारी का कहना है कि जिस जगह पर आज मंदिर है वहां पर प्राचीन समय में एक कुंआ हुआ करता था। एक दिन शनि भगवान ने उनके गुरु महाराज के सपने में आकर कहा कि कुएं के अंदर मैं विराजमान हूँ, मुझे निकालो। उसके बाद पुजारी के पूर्वजों ने कुएं के टीले में से खोदकर भगवान शनि को बाहर निकाल कर वहीँ रख दिया। दूसरे दिन वह मूर्ति (Shani Mandir Juni Indore) अपने आप एक जगह से उठ कर दूसरी जगह स्थापित हो गयी। उन्होंने बताया कि मंदिर की बहुत मान्यता है। यहाँ जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी होती है। यहां प्रत्येक शनिवार को बाबा का श्रृंगार होता है। 6 जून शनि जयंती को यहां विशेष आयोजन होगा।
यहां शनि देव को चढ़ाया जाता है सिंदूर का चोला
आमतौर पर देश भर में शनि मंदिर में शनि देव को काला चोला ही चढ़ाया जाता है। लेकिन इंदौर के जूनी इंदौर क्षेत्र में मौजूद शनि मंदिर में मौजूद भगवान शनि को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर शनि महाराज को सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल हनुमान जी को ही सिंदूर का चोला चढ़ाया जाता है, बाकि किसी अन्य देवता को नहीं। यहां सिंदूर का चोला चढाने के बाद शनि देव की मूर्ति काफी आकर्षक लगती है।
भगवान का दर्शन करने आये एक भक्त श्रीकृष्णराय पुरोहित ने एमपी फर्स्ट पोस्ट को बताया कि वो अपने मित्र उमेश मिश्रा के साथ पिछले 50 वर्षों से लगातार यहां आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मंदिर चमत्कारिक है और यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वो न्याय शनि भगवान जरूर पूरा करते हैं।
यहां दर्शन करने आये एक और भक्त रविकांत भारद्वाज ने बताया कि वो पिछले सात-आठ सालों से यहां शनि भगवान का दर्शन करने आ रहे हैं। यह मंदिर बहुत प्राचीन है और यहां दर्शन मात्र से भगवान की कृपा प्राप्त होती है।
सभी की मन्नत पूरी करते हैं यहां के शनि देव
मंदिर की पुजारिन सविता तिवारी का कहना था कि यहां के शनि भगवान स्वयंभू हैं। यहां पर बाबा का चोला चढ़ाया जाता है। यहां पर जो भी भक्त आते हैं बाबा उनकी मुरादे पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की मन्नत मांगता है तो वह अवश्य पूरी होती है। यहां पर हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। इसके अलावा शनि जयंती पर तो यहां भारी भीड़ होती है। बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। यहां के भक्तों की लिस्ट में इंदौर शहर के अलावा देश और विदेश के भी लोग शामिल हैं। कई राजनेता, आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी समय-समय पर यहां शनि भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं।
शनि मंदिर में आने वाले भक्तों का भी कहना है कि इस मंदिर की काफी मान्यता है और यहां पर जो भी मन्नत मानी जाती है वह जरूर पूरी होती है। कुछ लोगों का तो ये तक कहना था कि जब से उनका जन्म हुआ है तब से ही इस मंदिर में आकर दर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vat Savitri Vrat 2024: सुहागिनों के लिए वट सावित्री व्रत क्यों है महत्वपूर्ण, जानिए इसकी तिथि और इतिहास