Tekri Wali Mata Mandir: टेकरी वाली माता पूरी करती है हर चाह, मां के दर्शन मात्र से बनते हैं सारे बिगड़े काम
Tekri Wali Mata Mandir: बुरहानपुर। मां भगवती की उपासना का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। देशभर में भक्तगण मां के विविध रूपों की आराधना में लीन हो गए है। पूरे भारत में मां के अलग-अलग मंदिर हैं जिन्हें शक्तिपीठ अथवा सिद्ध पीठों के रूप में जाना जाता है। मान्यता है कि इन मंदिरों में दर्शन करने और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति समस्त कष्टों से मुक्त हो जाता है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी ऐसा ही एक चमत्कारिक देवी मंदिर है जिसे मां कनिका देवी मंदिर (Tekri Wali Mata Mandir) अथवा टेकरी वाली माता का मंदिर कहा जाता है। लोक मान्यताओं के अनुसार यहां पांच मंगलवार अथवा पांच शुक्रवार को दर्शन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
विवाह की मन्नत मांगने आते हैं लोग यहां पर
बुरहानपुर स्थित इस चमत्कारिक देवी मंदिर में माता की दस फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। यह अपनी ही तरह की अनूठी प्रतिमा है जिसकी पूजा करने के लिए लोग यहां पर आते हैं। स्थानीय लोगों की मान्यता है कि यहां दर्शन करने मात्र से ही लोगों के सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। इस मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ अविवाहित युवाओं और पैसे की इच्छा रखने वाले लोगों की लगती है। यहां मन्नत मांगने से लोग जल्द वैवाहिक बंधन में बंध जाते हैं, निसंतान दंपतियों को संतान सुख प्राप्त होता है, व्यापार में बढ़ोतरी होती है।
5 मंगलवार या शुक्रवार आने से पूरी होती है मन्नत
जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मोहद गांव में सतपुड़ा पहाड़ी की गोद में विराजित मां कनिका देवी का मंदिर पूरे क्षेत्र में टेकरी वाली माता के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर भक्तगणों के लिए आस्था का केंद्र है। इस देवी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पांच मंगलवार अथवा शुक्रवार को माथा टेकने से गृह क्लेश दूर होता है, संतान सुख की प्राप्ति होती है, माली हालत में सुधार होता है और कई तरह के रोग दूर हो जाते हैं। मंदिर के पुजारियों की मानें तो यहां मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ ही कई राज्यों के लोग भी अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं। यहां प्रत्येक मंगलवार को लोगों की भारी भीड़ मंदिर में माथा टेकने आती है।
यह भी पढ़ें:
Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद