मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tips For Evil Eye : इन तरीकों से आपको मिलेगी बुरी नजर से मुक्ति, एक बार जरूर करें ट्राई

कभी-कभी हमारे जीवन में सब कुछ अच्छा चलते हुए, अचानक से चीजे खराब होने लगती हैं, और हम चारों तरफ
07:18 AM Nov 16, 2024 IST | Jyoti Patel
Tips For Evil Eye

Tips For Evil Eye : कभी-कभी हमारे जीवन में सबकुछ अच्छा चलते हुए, अचानक से चीजे खराब होने लगती हैं, और हम चारों तरफ से मुसीबतों में घिर जातें हैं। इतना ही नहीं कई बार घर में अचानक घटनाएं होने लगती है, जिनका कारण समझ नहीं आता। हर चीज का ध्यान रखने के बाद भी में कोई न कोइ बीमार पड़ने लगता है। कभी-कभी अच्छा खासा काम-काज भी अचानक बिगड़ने लगता है, या घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान बार-बार खराब होने लगता है। आपको बता दें, ये सभी लक्षण परिवार पर बुरी नजर के भी हो सकतें हैं। का प्रभाव होने का संकेत करते हैं। इससे बचने के लिए आज हम आपको कुछ कामगार टिप्स बताने जा रहें हैं। आइये जानते हैं क्या है ये टिप्स

नजर उतारने के कारगार उपाय

अगर आपको लगता है आपको यी आपके परिवार के किसी सदस्य को किसी व्यक्ति कि नजर लगी है। ऐसे में आप, तो उसके हाथ को प्रभावित व्यक्ति के सिर पर फिरवा दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नजर का असर खत्म हो जाता है।

ऐसे उतारें काम-धंधे की नजर

अगर आपके व्यवसाय पर किसी कि नजर लगी है, तो आप रविवार या मंगलवार के दिन धागे में लाल मिर्च और नींबू पिरोकर दुकान या कार्यालय के प्रवेश द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

राई, नमक और मिर्च से उतारें नजर

आप नजर उतारने के लिए राई के सात दाने, नमक की सात डलियां, और सात साबुत लाल मिर्च लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर पर सात बार घुमाएं और जलती आग में डाल दें। इस प्रक्रिया को बाएं हाथ से करें और ध्यान रखें कि इसे करते समय कोई टोके नहीं।

लहसुन और मिर्च से उतारे नजर

आप नजर उतरने के लिए लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके, और सूखी लाल मिर्च को एक साथ लेकर प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतारें। इसके बाद इन्हें जलते हुए अंगारों पर डाल दें। अगर जलने पर तीव्र गंध न आए, तो समझा जा सकता है कि नजर का प्रभाव था। ऐसा करने से नजर भी उत्तर जायेगी।

बच्चों के लिए उपाय

हम सभी जानते नजर अक्सर छोटे बच्चो को जयदा लगती है। ऐसे में छोटे बच्चों पर नजर उतारने के लिए लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के बर्तन में डालकर आग में गर्म करें। इसके बाद उसकी धूप बच्चे को दें। यह प्रक्रिया बच्चे पर से बुरी नजर हटाने में प्रभावी मानी जाती है।

इन उपायों को अपनाकर आप और आपका परिवार को बुरी नजर से बचा सकतें हैं। लेकिन आपको इन सब में ज्यादा ध्यान नहीं देना है। इन पारंपरिक उपायों का आधार धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं हैं। अगर आपको समस्या बनी रहे, तो विशेषज्ञ यी डॉक्टर्स से संपर्क जरूर करें।

ये भी पढ़ें : Kartik Purnima Snan: कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदापुरम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, प्रशासन रहा मुस्तैद

 

Tags :
kudrashti hatane ke upaynajar utarne ke tarikeNajar utarne ke upayReligion Hindi NewsReligion News in Hindiremedies to remove the evil eyeremedies to remove the evil eye in hindiSpirituality News in Hindiwhat to do if you are evilकुदृष्टि हटाने के उपायनजर उतारने के उपायनजर लगने पर क्या करेंहिंदी में नजर उतारने के उपाय

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article