मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ujjain Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर ऐसा रहेगा वाहनों का रूट और पार्किंग व्यवस्था

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना भी बनी हुई है।
01:01 PM Feb 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Ujjain Mahashivratri: उज्जैन। यदि इस महाशिवरात्रि पर आप उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जी हां विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाकर यातायात प्लान जारी किया गया है। भक्तों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के पूरे प्लान तैयार कर लिए है। 25 फरवरी की शाम 4 बजे से महाकाल मंदिर की ओर जाने वाले 12 मार्गों पर वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। तीन दिनों तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।

महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान प्रशासन द्वारा लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना भी बनी हुई है। इसको लेकर जहां सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए गए हैं, वहीं शहर की यातायात व्यवस्था और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है। यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि 25 से 27 फरवरी तक यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये डायवर्सन, पार्किंग और प्रतिबंधित मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है।

12 मार्गों पर पूरी तरह से बंद रहेंगे वाहन

महाकाल मंदिर (Ujjain Mahashivratri) की ओर जाने वाले 12 मार्गों पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिन मार्गों पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, उन मार्गों में हरिफाटक तिराहे से महाकाल घाटी चौराहा, हरिफाटक तिराहे से इंटरपिटीशन मार्ग, जंतर-मंतर से जयसिंहपुरा चारधाम पार्किंग, शंकराचार्य चौराहे से नरसिंहघाट, शंकराचार्य चौराहे से दानीगेट, भूखी माता टर्निंग से नरसिंहघाट, दौलतगंज से लोहे का पुल, कंठाल चौराहे से छत्री चौक, तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग, दानीगेट से गणगौर दरवाजा हरसिद्धी पाल की तरफ, केडी गेट से कमरी मार्ग और भार्गव तिराहे से टंकी चौराहा की ओर से महाकाल मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग शामिल रहेगा। इन मार्गों पर 25 फरवरी की शाम 4 बजे से व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा।

10 स्थान पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

डीएसपी परिहार के अनुसार बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग करने के लिए 10 स्थान पर व्यवस्था की गई है जिसमें इन्दौर, देवास एवं मक्सी तरफ से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग में चार पहिया वाहन एवं कलोता समाज पार्किंग में दो पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगें। पार्किंग भर जाने पर हरिफाटक हाट बाजार, मन्नत गार्डन और एम्पीरियल होटल के पीछे वाहन पार्क कराये जाएंगे। अंदर की सभी पार्किंग भरने और अत्यधिक यातायात आने पर इंजीरियरिंग कॉलेज मैदान में वाहनों को पार्क कराया जायेगा।

इमरजेंसी पार्किंग का भी होगा प्रावधान

इसी प्रकार प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान को इंमरजेंसी पार्किंग के रूप उपयोग किया जाएगा। बड़नगर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा के पास कृषि उपार्जन केंद्र मैदान और भैरूपुरा तिराहे के पास सड़क के दोनों पार्किंग होगी। नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड़ से राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान तक पहुंचेंगे। आगर से आने वाले वाहनों को कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। आगर से महाकाल मंदिर (Ujjain Mahashivratri) के लिए आने वाली बसों और बड़े वाहनों को चौपाल सागर से उन्हेल नाका होते हुए साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी, मुल्लापुरा कृषि उपार्जन केंद्र मैदान तक पार्किंग के लिये भेजा जाएगा।

भारी मार्गों पर वाहनों को किया जाएगा डाइवर्ट

यातायात के डायर्वसन प्लान में भारी वाहन इंदौर से नागदा, आगर, मक्सी की ओर जाने के लिये तपोभूमि से देवास बायपास होकर मारूती शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप होते हुए सिंथेटेक्सि मार्ग से नागदा आगर एवं मक्सी को ओर जायेंगे। मक्सी से देवास और इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटेक्सि से शैफी, मारूती शोरूम से देवास रोड़ एवं नरवर बाईपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिये भेजा जाएगा। बड़नगर, नागदा और आगर की और से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज, माता साडू की बावडी, चौपाल सागर होते हुऐ देवास रोड, इन्दौर रोड तरफ जा सकेंगे।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Mahakaleshwar Shringar: भांग और चंद्र से हुआ भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां करें दर्शन

Mahakal Mahashivratri Festival: श्री महाकालेश्वर आज से अलग-अलग रूपों में श्रद्धालुओ को देंगे दर्शन, सफाई का कार्य लगभग पूर्ण

Shiva Navratri in Mahakaleshwar: चल रहा है उज्जैन में 9 दिवसीय शिव नवरात्रि, आज हुई बाबा की भस्म आरती

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal Mahashivratri FestivalMahakaleshwar ShringarMahakaleshwar TempleMahashivratri FestivalMahashivratri festival 2025mp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPanch Mukharvind DarshanReligious NewsShivanavratri MahaparvaShivaratrispiritual newsTop NewsTrending Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कोटेश्वर महादेवमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article