Jabalpur : बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री को क्या बोल गए पंडोखर महाराज ? अदालत पहुंचा विवाद

Indecent Comment On Dhirendra Shastri : जबलपुर। दतिया के पंडोखर महाराज उर्फ गुरुशरण शर्मा अपने एक बयान से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। पंडोखर महाराज ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर कथित तौर पर टिप्पणी...
jabalpur   बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री को क्या बोल गए पंडोखर महाराज   अदालत पहुंचा विवाद

Indecent Comment On Dhirendra Shastri : जबलपुर। दतिया के पंडोखर महाराज उर्फ गुरुशरण शर्मा अपने एक बयान से मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। पंडोखर महाराज ने पिछले दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर कथित तौर पर टिप्पणी की थी, जिसका मामला अब अदालत पहुंच गया है। कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

धीरेंद्र शास्त्री पर टिप्पणी कर घिरे पंडोखर महाराज

दतिया के धर्मगुरु गुरुशरण शर्मा उर्फ पंडोखर महाराज पहली बार किसी धर्मगुरु को लेकर विवादों में नहीं घिरे हैं। पंडोखर महाराज अक्सर धर्मगुरुओं की साधना और उनके चमत्कारों पर टिप्पणी करते रहते हैं, मगर अब बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर उनकी ऐसी ही एक टिप्पणी का मामला अदालत तक पहुंच गया है, जिसके चलते पंडोखर महाराज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।(Indecent Comment On Dhirendra Shastri)

पंडोखर महाराज के खिलाफ याचिका दायर

पंडोखर महाराज के खिलाफ अमीश तिवारी की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसमें बताया गया है कि गुरुशरण शर्मा ने बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और उनके परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसे लेकर 7 मई को गोटेगांव पुलिस थाने में शिकायत दी गई। मगर 14 दिन बाद भी उस पर कार्रवाई नहीं हुई। जबकि पुलिस का दायित्व है कि उचित कार्रवाई करे या अपराध असंज्ञेय होने पर शिकायतकर्ता को जानकारी दे।

जबलपुर हाईकोर्ट ने जांच के दिए आदेश

जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने इस मामले में सुनवाई की। इसके बाद नरसिंहपुर पुलिस को मामले की जांच करने को कहा है। अदालत ने आदेश में कहा है कि अगर मामला संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है तो संबंधित के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। अगर संज्ञेय अपराध नहीं बनता तो शिकायतकर्ता को जानकारी दें ताकि वह उचित फोरम पर बात करे।

यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बावजूद पहुंचे हजारों लोग, अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन

यह भी पढ़ें : Pandit Pradeep Mishra: हाथरस हादसे से भी नहीं लिया सबक, गंदगी और कीचड़ में जारी रहेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

Tags :

.