AFCAT 2 2024: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
AFCAT 2 2024: भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के (AFCAT 2 2024)लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट - AFCAT 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू कर दी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 28 जून तक इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के माध्यम से भारतीय वायु सेना द्वारा कुल 304 रिक्त पदों नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें कि AFCAT टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होंगे और साथ ही कोर्स पूरा होने पर भारतीय वायु सेना द्वारा शॉर्ट सर्विस कमीशन भी प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
AFCAT टेस्ट में शामिल होने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों का फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों से 10+2 उत्तीर्ण होना आवश्यक है और साथ ही 12वीं के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन/ बीई/ बीटेक की डिग्री होना चाहिए।
किस ब्रांच में होगी भर्ती
भारतीय वायु सेना द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के 304 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री के अंतर्गत फ्लाइंग ब्रांच में एएफसीएटी और सीडीएसई के रिक्त सीटों में से 10 प्रतिशत सीटों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में किया जाएगा। जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।
आयु सीमा
फ्लाइंग ब्रांच के पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। तो वहीं ग्रांउड ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष सुनिश्चित की गई हैं। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 550 रूपए निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते है।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाएं और होमपेज पर जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगइन करके आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दे और एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़े: Loksabha Election Counting Update खजुराहो में है एक तरफा मुकाबला या है कांटे की टक्कर ?