AIESL Recruitment 2024 : एआईईएसएल में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के 100 पदों पर निकली भर्ती, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
AIESL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एआईईएसएल (AIESL Recruitment 2024) एक सुनहरा मौका लेकर आई है। एआई इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड यानी AIESL ने एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेनी एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के 100 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 05 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून को रात में 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एआईईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए एआईईएसएल द्वारा उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र में 2/ 3/ 4 वर्षीय डिग्री/ डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार को कम से कम एक साल का कार्य का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन एवं ट्रेनी एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पदों के लिए एआईईएसएल द्वारा उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम 38 वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये तय किया गया है।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। जिसमें स्किल टेस्ट, टेक्निकल असेसमेंट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम शामिल है। एआईईएसएल द्वारा सभी टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार AIESL की ऑफिशियल वेबसाइट aiesl.in पर जाकर होमपर पर एआईईएसएल करियर लिंक पर क्लिक करें। यहां पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर उम्मीदवारों को अपनी सभी डिटेल्स भरनी है। मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा कर दें और अपनी आवश्यकता के लिए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।