मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bhopal News: जिला कलेक्टर ने फीस में अत्यधिक वृद्धि करने वाले स्कूलों के खिलाफ की कार्रवाई

Bhopal News: शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से निजी स्कूलों (Private Schools) की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए काफी प्रयास किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।...
04:56 PM Jun 30, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Bhopal News: शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से निजी स्कूलों (Private Schools) की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए काफी प्रयास किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी मनमानी के खिलाफ अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला कलेक्टर ने अब ऐसे स्कूल्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आइए पूरे मामले पर प्रकाश डालते हैं।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई निजी स्कूलों ने बिना अनुमति के अपनी फीस बढ़ा दी है। इस मामले में जिला कलेक्टर ने संबंधित उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। भोपाल के जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (District Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने फीस में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाले चार स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है।

फीस के अलावा भी अन्य शुल्क वसूले

रिपोर्ट के अनुसार, इन संस्थानों ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम, 2017 का उल्लंघन किया और निर्धारित सीमा से अधिक फीस बढ़ा दी। स्कूलों ने जिला शिक्षा अधिकारी की जानकारी के बिना फीस बढ़ा दी। इसके अलावा, न केवल फीस बढ़ाई गई, बल्कि अभिभावकों को कॉपी, किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य सामग्री के लिए अलग से भुगतान करना पड़ा। इन चार स्कूलों के खिलाफ आदेश जारी किया गया, जिनमें से तीन कोलार में स्थित हैं। ये स्कूल हैं, डीपीएस, श्री चैतन्य टेक्नो, सेज इंटरनेशनल स्कूल और भौरी स्थित कैंपियन स्कूल।

10 प्रतिशत फीस ही बढ़ा सकते हैं स्कूल

एक सत्र के लिए निजी स्कूलों को 10 प्रतिशत तक फीस बढ़ाने की अनुमति है। जिला कलेक्टर ने स्कूलों से अभिभावकों को फीस वापस करने को कहा है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही अगर कोई संस्थान बिना अनुमति के फीस बढ़ाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

30 से 31 स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायत

जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्कूलों की जांच की जा रही है कि कहां-कहां फीस तय सीमा से ज्यादा बढ़ी है।" उन्होंने आगे बताया कि उन्हें 30 से 31 स्कूलों से शिकायतें मिली हैं, जहां फीस बढ़ाई गई है। जिला कलेक्टर ने कहा कि इन स्कूलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "हमने एसडीएम के नेतृत्व में टीम बनाकर राजधानी भोपाल के सभी स्कूलों का सत्यापन कराया है और जहां भी ऐसी स्थिति पाई जाएगी, वहां कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA T20 World Cup: वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी-CM मोहन यादव समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

Pradeep Mishra Apologized: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, ये है वजह...

Tags :
Bhopal Newseducation DepartmentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsThe arbitrariness of private schoolsनिजी स्कूलों की मनमानीभोपाल न्यूजमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article