Central Bank Bharti 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, 10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Central Bank Bharti 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं (Central Bank Bharti 2024) के लिए एक काम की खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यानी CBI ने बिजनेस कॉरस्पांडेंट सुपरवाइजर के 05 पदों...
central bank bharti 2024  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती  10 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Central Bank Bharti 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं (Central Bank Bharti 2024) के लिए एक काम की खबर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया यानी CBI ने बिजनेस कॉरस्पांडेंट सुपरवाइजर के 05 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 31 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

बिजनेस कॉरस्पांडेंट सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए सीबीआई द्वारा शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी, बीई, बीसीए या एमबीए की डिग्री और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को ग्रामीण बैंक में कम से कम 3 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसमें आवेदन करने वाले युवा उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल और आवेदन करने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की अधिकतम आयु 64 साल से कम होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंटरव्यू में दिए गए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं, चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 10,000 से 15,000 रुपये दिए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।​ फिर होम पेज पर जाकर Central Bank Bharti 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड कर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

फिर उम्मीदवारों को सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर क्षेत्रीय प्रमुख, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्वारीघाट रोड़, पोलीपाथर, साउथ एवेन्यू मॉल के सामने, जबलपुर, पिन-482008 (म.प्र.) पते पर भेजना होगा।

यह भी पढ़े: NCERT Vacancy 2024: एनसीईआरटी ने टेक्निकल कंस्लटेंट समेत विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें पात्रता और आवेदन प्रकिया

यह भी पढ़े: देशभर में 1 जून से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव

Tags :

.