मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP के इंदौर में लाइब्रेरी-कोचिंग सेंटर्स की पड़ताल, एक कोचिंग में मिली अनियमितता

Indore coaching inspection: इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश में बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर्स-लाइब्रेरी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस...
05:31 PM Jul 30, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore coaching inspection: इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश में बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर्स-लाइब्रेरी पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने यहां कई कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी की जांच पड़ताल की। इस दौरान एक जगह अनियमितता भी सामने आई।

एक्शन मोड पर इंदौर जिला प्रशासन

इंदौर में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मंगलवार सुबह एक्शन मोड में नजर आईं। प्रशासन की टीम कोचिंग सेंटर्स की जांच करने पहुंची। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई कोचिंग सेंटर्स की पड़ताल की। इस बीच कई जगह अनियमितता भी सामने आई, जिन्हें तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए।(Indore coaching inspection)

एक कोचिंग सेंटर में मिली अनियमितता

इंदौर को मध्यप्रदेश का एजुकेशन हब कहा जाता है, यहां कई कोचिंग सेंटर्स का संचालन किया जा रहा है। इनमें कई नियमों की पालना नहीं कर रहे, ऐसे सभी कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी पर अब जिला प्रशासन सख्ती के मूड में है। जिला प्रशासन की टीम ने मंगलवार को दो कोचिंग संस्थानों की जांच की। इस दौरान एक जगह बेसमेंट में क्लास चलने की बात सामने आई। हालांकि कोचिंग संचालक ने कहा कि तीन दिन पहले ही बेसमेंट की क्लास फर्स्ट फ्लोर पर शिफ्ट कर दी गई है। मगर टीम को यहां कई और अनियमितताएं भी मिलीं।

अनियमितता को लेकर कलेक्टर को शिकायत

जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने अनियमितता पाए जाने वाले कोचिंग सेंटर की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को दी है। टीम की ओर से बताया गया कि इस अभियान के तहत सभी कोचिंग सेंटर्स की जांच की जा रही है, अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav: दिल्ली हादसे के बाद सतर्क हुई एमपी सरकार, कोचिंग संस्थानों की जांच के निर्देश

यह भी पढ़ें : जबलपुर में विवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश, सिरफिरे आशिक ने खुद को भी लगा ली आग

Tags :
Indore coachingIndore NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest Newsइंदौर न्यूजएमपी की खबरेंमध्यप्रदेश न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article