IBPS RRB Recruitment 2024: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9995 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, मिलेगी 58 हजार से ज्यादा सैलरी
IBPS RRB Recruitment 2024: ग्रामीण बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों (IBPS RRB Recruitment 2024) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। देशभर में विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए और बी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिसर जैसे स्केल 1, 2 और 3 और ग्रुप बी के पद जैसे ऑफिस असिस्टेंट के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 07 जून 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
पदों का विवरण
संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से कुल 9995 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के 5585 पद, ,ऑफिसर स्केल I के 3499 पद, ट्रेनी मैनेजर स्केल II के 21 और ऑफिसर स्केल III के 129 पद शामिल हैं।
कौनसे बैंकों में मिलेगी नौकरी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया CRP RRB XIII के द्वारा उम्मीदवारों का चयन विभिन्न बैंकों के लिए किया जाएगा। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक,बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए IBPS द्वारा शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री, सीए और एलएलबी की डिग्री होना चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 175 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है।
वेतन
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को IBPS द्वारा 58,239 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं और फिर RRB सेक्शन व CRP RRB XIII सेक्शन पर जाना होगा। इस सेक्शन में दिए गए लिंक के माध्यम से उम्मीदवार IBPS RRB 2024 भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर कर सकते है और साथ ही दूसरे लिंक की मदद से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज जा सकते है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर दें।
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल के लिए आवेदन लिंक
’यह भी पढ़े Khajrana Ganesh Mandir Indore: बहुत चमत्कारिक है इंदौर का खजराना गणेश मंदिर, यहां लोग बनाते हैं उल्टा स्वास्तिक चिन्ह