मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IGCAR Recruitment 2024: इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 91 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया

IGCAR Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के (IGCAR Recruitment 2024) लिए एक काम की खबर है। इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र यानी IGCAR ने 91 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन...
08:28 PM Jun 04, 2024 IST | Juhi Jha

IGCAR Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के (IGCAR Recruitment 2024) लिए एक काम की खबर है। इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र यानी IGCAR ने 91 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए IGCAR द्वारा आवेदन प्रक्रिया 01 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार IGCAR की आधिकारिक वेबसाइट https://www.igcar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पदों का विवरण

IGCAR द्वारा इस वैकेंसी के माध्यम से साइंटिफिक ऑफिसर समेत 91 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें साइंटिफिक ऑफिसर के 34 पद, टेक्निकल ऑफिसर के 01, साइंटिफिक असिस्टेंट के 12 पद, नर्स के 27 पद, टेक्नीशियन के 03 और फार्मासिस्ट के 14 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th/ 12th/ग्रेजुएशन/ BSC MLT/ BSC नर्सिंग / पोस्ट ग्रेजुएशन/ MBBS/ MS/ MD/ MDS/ BDS डिग्री का होना आवश्यक है। इससे अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर देख सकते है।

आयु सीमा

IGCAR द्वारा इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। जिसमें साइंटिफिक ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए शुल्क 300 रूपए, तकनीकी कार्यालय,नर्स और वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और फार्मासिस्ट एवं तकनीशियन पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसके साथ ही एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते है।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट igcar.gov.in पर जाएं और होमपेज पर जाकर Opportunities में Recruitment ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Advertisement No. IGCAR/01/2024 पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करे। फिर लॉगइन करके फॉर्म को भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।

यह भी पढ़े: Record vote for NOTA : नोटा का नया रिकॉर्ड, देश में इंदौर में मिले नोटा को सबसे ज्यादा 2 लाख वोट

यह भी पढ़े: Loksabha Election Vidisha : विदिशा में बड़ी जीत- शिवराज सिंह चौहान ने 8 लाख से ज्यादा वोट मार्जिन से जीता चुनाव

Tags :
employment newsgovt job newsGovt JobsIGCARIGCAR Recruitment 2024job and careerJobs In IndiaJobs Newsknow the application process in IGCARmp govt jobVacancy for 91 posts in IGCARVacancy for 91 posts in Indira Gandhi Atomic Research Center

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article