IIMC Professor Recruitment: आईआईएमसी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों पर निकली वैकेंसी, 06 जून तक कर सकते है आवेदन
IIMC Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक (IIMC Professor Recruitment) अच्छी खबर है। भारतीय जनसंचार संस्थान यानी IIMC ने कई रीजनल कैंपस में असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार IIMC की ऑफिशियल वेबसाइट iimc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि यह भर्ती IIMC के नई दिल्ली, कोट्टायम, अजमल, अमरावती, जम्मू और ढेनकनाल सेंटर के लिए निकाली गई है।
पदों का विवरण
आईआईएमसी द्वारा इस भर्ती के माध्यम से 17 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें MA मीडिया स्टडीज, MA स्ट्रेटजिक कम्यूनिकेशन, PG डिप्लोमा जर्नलिज्म इंग्लिश, हिन्दी, मराठी, मलयालम, ओडिया और डिजिटल मीडिया के कोर्स शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ पत्रकारिता/जनसंचार में मास्टर डिग्री और साथ ही नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है। इसके अलावा पीएचडी किए हुए उम्मीदवार जिन्हें इस क्षेत्र का अनुभव हो वह भी आवेदन कर सकते है। वहीं पीएचडी और अनुभवी उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के प्रोफेसर या यूजी और पीजी लेवल पर मीडिया के विद्यार्थियों को 2 साल पढ़ाने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है।
आयु सीमा
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं वेतन की बात करें तो आईआईएमसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को IIMC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड उसमें दिए गए आवेदन फॉर्म को भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपने अपडेटेड सीवी और आवेदन फॉर्म को आधिकारिक ईमेल आईडी iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर भेजना होगा। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।जिसके बारे में उन्हें सही समय पर सूचित किया जाएगा।