MP Board Exam: 25 फरवरी से एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
MP Board Exam 2025: ग्वालियर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाएं मंगलवार 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार प्रदेशभर से लगभग 17 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम के लिए इस साल प्रदेश में 3887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 562 केंद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। इन परीक्षा केंद्रों में से 222 केंद्र संवेदनशील और 340 अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। अति संवेदनशील केंद्रों पर परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए पुलिस गार्ड तैनात किए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्वाक्यड की टीम परीक्षा केंद्रों पर दस्तक देती रहेगी।
जिला कलेक्टर ने परीक्षा को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के तहत हायर सेकेण्ड्री (12वी) की परीक्षायें 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक आयोजित होंगी। इसी तरह हाई स्कूल (10वी) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगीं । कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को बोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश दिया कि केन्द्र अध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि प्रश्न-पत्र का बॉक्स प्राप्त करने के लिये संबंधित पुलिस थाने में हर हाल में प्रात: 6 बजे तक पहुंच जाएं। साथ ही पुलिस थाने में पहुंचने के बाद संयुक्त सेल्फी लें और उसे निर्धारित एप पर अपलोड करें। इसी तरह परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर सेल्फी अपलोड की जाए। सभी कलेक्टर प्रतिनिधि व केन्द्राध्यक्ष सुचिता के साथ परीक्षायें सम्पन्न कराएं। पुलिस थाने से कड़ी निगरानी के बीच प्रश्न-पत्र के बॉक्स संबंधित परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाए जाएं।
कलेक्टर ने दिए यह निर्देश
परीक्षा केन्द्र (MP Board Exam 2025) में कलेक्टर के प्रतिनिधि को छोड़कर केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष सहित किसी को भी मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं रहेगी। जिले में चिन्हित 48 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मोबाइल फोन की फ्रीक्वेंसी रोकने के लिये जैमर भी लगाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका अक्षरश: पालन कर दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षायें सम्पन्न कराएं। दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर केन्द्राध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा पूर्णत: नकल रहित हों, यदि किसी केन्द्र पर नकल संबंधित शिकायत मिली तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
परीक्षा स्थल पर परीक्षार्थियों और स्टाफ के अतिरिक्त सबका आना निषेध
परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर बच्चों की जाँच करें, इससे नकल प्रकरण बनाने की नौबत ही न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा। कलेक्टर प्रतिनिधि को परीक्षा के प्रत्येक दिन प्रात: 10 बजे तक केन्द्र पर अनिवार्यत: मौजूद रहना होगा। सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा के पहले दिन डेढ़ घंटा पहले और परीक्षा के शेष दिनों में एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा। जिले में बोर्ड परीक्षाओं को सुव्यवस्थित एवं नकल रहित सम्पन्न कराने के लिये 14 निरीक्षण दल भी गठित किए गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी निरंतर परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण पर रहेंगे।
प्रश्न-पत्र बॉक्स खोलने से पहले 6 तरफ से वीडियो बनाकर मंडल को भेजना होगा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा (MP Board Exam 2025) केन्द्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केन्द्राध्यक्ष प्रात: 8.30 बजे प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोल सकेंगे। प्रश्न-पत्र के बॉक्स खोलने से पहले बॉक्स का 6 तरफ से वीडियो बनाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नामांकित व्यक्ति को वॉट्सएप द्वारा भेजना होगा। बॉक्स से पेपरों के सील बंद पैकेट्स परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 बजे पहुंचाए जायेंगे। पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को प्रात: 8.50 बजे तक उत्तर पुस्तिकायें वितरित करना सुनिश्चित करना होगा। परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षक प्रात: 8.55 बजे तक सील पेपर खोलकर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे, जो प्रश्न-पत्र शेष बचेंगे, उन्हें पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष कार्यालय में विधिवत जमा करना होगा। जिले के संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा। अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर एक-चार का अतिरिक्त पुलिस गार्ड लगाया जायेगा।
परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे अपने केन्द्र पर पहुँचे की दी गई है सूचना
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में इस बार परीक्षार्थियों को प्रात: 8 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में उपस्थिति का समय प्रात: 8.30 बजे रखा गया हे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दो घंटे होने के पहले परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा। यदि दो घंटे के बाद कोई परीक्षार्थी जाना चाहता है तो उसे उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न-पत्र भी जमा करना होगा। निरीक्षण दलों को परीक्षा केन्द्र छोड़ चुके छात्रों के प्रश्न-पत्रों एवं उत्तर पुस्तिका का अवलोकन कराना होगा।
जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र, कुल 49 हजार 932 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exam 2025) के लिये जिले में कुल 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से विकासखंड भितरवार में 10, डबरा में 14, घाटीगांव में 6, मुरार ग्रामीण में 5 व मुरार शहर के कार्य क्षेत्र में अर्थात ग्वालियर शहर में कुल 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 49 हजार 932 विद्यार्थी परीक्षायें देंगे। इनमें हाईस्कूल के 27 हजार 609 व हायर सेकेण्ड्री के 22 हजार 323 विद्यार्थी शामिल हैं। कुल विद्यार्थियों में 46 हजार 573 नियमित व 3 हजार 359 विद्यार्थी स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षाएं देंगे।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त
CBSE Board Exam 2025: आज से 10वीं, 12वीं की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट्स रखें इन बातों का ध्यान
MP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी तो हो सकती है 3 साल तक की जेल