मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

NSUI Protest: जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का जोरदार प्रदर्शन, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

NSUI Protest: ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। हाल के दिनों में विद्यार्थी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध करते हुए देखे गए हैं। गुरुवार को भी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं...
02:10 PM Aug 01, 2024 IST | Suyash Sharma

NSUI Protest: ग्वालियर का जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) पिछले कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। हाल के दिनों में विद्यार्थी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध करते हुए देखे गए हैं। गुरुवार को भी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (National Student Union of India) ने जमकर प्रदर्शन किया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

एसएसयूआई के विश्वविद्यालय पर गंभीर आरोप 

इस दौरान एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने किया। पिछले कुछ महीनों से एनएसयूआई जीवाजी विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के लगातार आरोप लगा रही है। छात्रों का यह आरोप है की विश्वविद्यालय में समय पर परीक्षा नहीं होती और मूल्यांकन में गड़बड़ी की जा रही है।

https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/MPfirstofficial/status/1818933241564348510#

प्रदर्शन से पहले तैनात थी पुलिस

एनएसयूआई के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी और विश्वविद्यालय की गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। एनएसयूआई के छात्र अपनी मांगों को लेकर कुलपति से मिलना चाहते थे, लेकिन कुलपति के बाहर होने की वजह से छात्र मिल नहीं पाए और उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

सीटों को लेकर थी मुख्य मांग

एनएसयूआई की प्रमुख मांग विश्वविद्यालय द्वारा बीए बीकॉम बीएससी में काम की गई सीटों को लेकर थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम अब तक कई बार शांति प्रिय ढंग से ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय से सवाल कर चुके हैं कि आखिर सीटें कम क्यों की गई, लेकिन आज तक किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। यह एक छात्र हितकारी आंदोलन है ताकि दूर-दूर से आने वाले छात्रों को शिक्षा का लाभ मिल सके।

पुलिस ने किया बल का प्रयोग

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई द्वारा जो प्रदर्शन यूनिवर्सिटी को लेकर किया गया उसमें संतोषजनक जवाब न मिलने पर और मांगें पूरी न होने पर छात्र नेताओं ने जब विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार में प्रवेश करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान छात्र नेताओं और छात्रों को खदेड़ते हुए पुलिस ने गाड़ी में बंद किया और जेल के लिए रवाना हो गई। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दर्शन सिंह का कहना था कि यह पूरी तरह से अन्याय है। छात्रों के साथ पूरी तरह से बेईमानी की जा रही है और इस तरह की अराजकता को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। एनएसयूआई इस तरह के प्रदर्शन को निरंतर जारी रखेगी।

पुलिस ने क्या कहा?

प्रदर्शन में पुलिस की भूमिका को लेकर ग्वालियर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सियाज का कहना था कि छात्र नेता और विश्वविद्यालय के बीच बातचीत होनी थी। छात्र नेताओं का कहना था कि वीसी को बुलाया जाए तभी वह अपनी मांगें बताएंगे, लेकिन वीसी फिलहाल विश्वविद्यालय में मौजूद नहीं हैं। वह भोपाल में हैं इसलिए छात्रों ने बातचीत करने से मना कर दिया और कैंपस में घुसने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ते देख हमें कुछ कड़े कदम उठाने पड़े।

यह भी पढ़ें: 

Jabalpur News: जबलपुर नगर निगम के घूसखोरों पर चला कोर्ट का डंडा, 4-4 साल जेल की सजा और जुर्माना

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Contaminated Water Outbreak: निवालीस, पलसूद से लिए पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरिया, CMHO ने जारी की गाइडलाइन

Tags :
demonstration in Jiwaji UniversityMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMitendra Darshan SinghMohan Yadav GovernmentMP Latest NewsMP newsNational Student Union of IndiaNSUI protestNSUI Protest in MPYouth Congress state president Mitendra Darshan Singhएनएसयूआई का एमपी में प्रदर्शनएनएसयूआई का प्रदर्शनजीवाजी विश्वविद्यालय में प्रदर्शननेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडियामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमितेंद्र दर्शन सिंहमोहन यादव सरकारयूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article