कल जारी होंगे SBI Bank Clerk Prelims Admit Card, ऐसे करें डाउनलोड
SBI Bank Clerk Prelims Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सोमवार यानि 10 फरवरी को एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हो रहे युवा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से अपने एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि बैंक में क्लर्क के 13735 पदों पर भर्ती निकली हुई है जिसके लिए 22 फरवरी से एक मार्च तक प्रीलिम्स टेस्ट लिया जाएगा। बैंक ने परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
SBI बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी यह जानकारी
एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22, 27, 27 फरवरी तथा एक मार्च 2025 को एग्जाम लिया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 फरवरी 2025 को एक्टिव हो जाएगा जहां पर जाकर परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उनका प्रिंट ले सकेंगे।
ऐसे कर पाएंगे SBI Bank Clerk Prelims Admit Card 2025 डाउनलोड
- एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in ओपन करें।
- यहां होमपेज पर ही आपको SBI Bank Clerk Prelims Admit Card का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट पर लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा अन्य डिटेल्स सब्मिट करें। लॉग इन करने के बाद आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- इस तरह आपका एडमिट कार्ड ओपन होने के बाद उसे डाउनलोड़ कर लें तथा उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लीजिए।
ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
एसबीआई द्वारा जारी रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स एग्जाम (SBI Bank Clerk Prelims Admit Card 2025) एक घंटे का होगा जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और लॉजिकल एनालिटिक्स से संबंधित 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि शेष 30 प्रश्न अंग्रेजी भाषा से संबंधित होंगे। पेपर पूरा ऑब्जेक्टिव टाइप ही आएगा। पेपर कुल 100 अंकों का होगा जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक भी काटा जाएगा।
यह भी पढ़ें:
JEE Mains Exam के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल भी
UPSC CSE (Pre) Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे भरें फॉर्म