मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Katni : बरगद की छांव में चल रही सरकारी पाठशाला, दलीपुरटोला के स्कूल के पास भवन तक नहीं ?

Students Studying Under Tree Katni : कटनी। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई अभियान चला रही है। मगर प्रदेश में कई स्कूलों के पास सुरक्षित भवन तक नहीं हैं। यहां खुले आसमान या पेड़ों के नीचे...
04:27 PM Jul 19, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Students Studying Under Tree Katni : कटनी। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कई अभियान चला रही है। मगर प्रदेश में कई स्कूलों के पास सुरक्षित भवन तक नहीं हैं। यहां खुले आसमान या पेड़ों के नीचे स्टूडेंट्स को पढ़ना पड़ता है और बारिश में स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती है। इसका उदाहरण कटनी में देखा जा सकता है।

बरगद की छांव में पढ़ते हैं सरकारी स्कूल के  बच्चे

कटनी के दलीपुरटोला गांव में सरकारी प्राइमरी स्कूल है। इस स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, अब उसमें प्रवेश ही बंद हो गया। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक बरगद के पेड़ के नीचे जमीन पर बिठाकर बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं। बारिश में बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का है निर्वाचन क्षेत्र

कटनी का दलीपुरटोला गांव मध्यप्रदेश भाजपा के मुखिया विष्णुदत्त शर्मा का निर्वाचन क्षेत्र है। इसके बावजूद यहां सरकारी स्कूल बेहाल हैं। स्कूल के लिए नई बिल्डिंग तक नहीं बन पा रही है।(Students Studying Under Tree Katni)

राशि जारी करने पर भी नहीं हुआ निर्माण?

शिक्षा विभाग के DPC के. के. डेहरिया ने बताया कि स्कूल भवन के निर्माण के लिए राशि जारी कर दी है। निर्माण ग्राम पंचायत के माध्यम से होना है। कटनी के CEO ने भी यही बात दोहराई। इस बीच सामने आया कि ग्राम पंचायत ने स्कूल के लिए एक कमरे का निर्माण भी शुरू किया, मगर दो साल बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ऐसे में बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें : Sunderkand Controversy: अशोका गार्डन थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना सुंदर कांड, कमिश्नर ने थ

यह भी पढ़ें : Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Tags :
Katni newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsStudents Studying Under Tree Katniकटनी न्यूजमध्यप्रदेश न्यूजमध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article