मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Natasa Stankovic Latest Post: हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ने अपने बेटे के लिए शेयर की खास पोस्ट, दिया पेरेंट्स को मैसेज

Natasa Stankovic Latest Post: हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अब अलग हो गए है। दोनों ने इसका एलान सोशल मीडिया पर किया था, इसके बाद नताशा सर्बिया अपने घर चली गई थीं। अपने तलाक के ऐलान के बाद...
01:00 PM Jul 28, 2024 IST | Anjali Soni
Natasa Stankovic Latest Post(photo-google)

Natasa Stankovic Latest Post: हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक अब अलग हो गए है। दोनों ने इसका एलान सोशल मीडिया पर किया था, इसके बाद नताशा सर्बिया अपने घर चली गई थीं। अपने तलाक के ऐलान के बाद हार्दिक-नताशा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। होमटाउन सर्बिया जाने के बाद नताशा अपने बेटे के साथ समय बिताते हुए अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब कुछ दिन पहले नताशा बेटे के साथ एक एनिमल म्यूजियम गई थीं, जहां से उन्होंने बहुत तस्वीरें शेयर कीं।

नताशा ने शेयर की न्यू पोस्ट

नताशा की एनिमल म्युसियम वाली पोस्ट पर हार्दिक ने एक नहीं बल्कि दो कमेंट किए थे। इस पोस्ट के बाद अब नताशा ने एक और पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पेरेंट्स को बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। अब इस पोस्ट को लेकर नताशा चर्चा में बनी हुई हैं।

पोस्ट पर लिखा कैप्शन

नताशा ने लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर कैप्शन भी लिखा- 'अपने बच्चों पर कठोर मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है। यह कठिन नहीं है, डियर यह कठिन भाग्य है। फैक्ट यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप उनकी दुनिया होते हैं, और वे आपसे प्यार करते हैं।' जिसके बाद नताशा ने अपनी बेटे की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की। इस फोटो में अगस्त्य किसी दूसरे बच्चे के साथ मजे ड्रॉइंग करता हुआ नजर आ रहा है। इस समय नताशा अपने बेटेअगस्त्य के साथ पूरा टाइम स्पेंड कर रही हैं।

बेटे के जन्म के बाद फिर से की थी शादी

बता दें कि बेटे के जन्म के तीन साल बाद 2023 में हार्दिक और नताशा ने फिर शादी करने का फैसला किया था। जिसके के लिए दोनों ने पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी रचाई। अब नताशा ने इंस्टाग्राम से अपनी और हार्दिक की शादी की तस्वीरें हटा दीं। दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की खबर को कन्फर्म कर दिया है।

यह भी पढ़े: Sonakshi Sinha Ramp Walk: सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया बार्बी बन अपना जलवा, शादी के बाद पहली बार किया रैंप वॉक

Tags :
Hardik Pandya and Natasha StankovicHardik Pandya and Natasha Stankovic DivorceHardik Pandya and Natasha Stankovic divorce NewsNatasa StankovicNatasa Stankovic hardik pandyaNatasa Stankovic newsहार्दिक पंड्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article