Akshay Kumar COVID Positive: कोविड पॉजिटिव होने की वजह से राधिका-अनंत की शादी में शामिल नहीं होंगे अक्षय कुमार, 2 दिन से हो रही हैं तबियत खराब
Akshay Kumar COVID Positive: अक्षय कुमार सबसे मेहनती अभिनेता में से एक हैं। वह अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, इस समय अक्षय फिल्म 'सरफिरा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म रिलीज़ हो गई हैं और फैंस ने फिल्म को बहुत प्यार दिया है। अब अक्षय कुमार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके के बाद सभी फैंस चिंता में पड़ गए हैं। बता दें कि अक्षय कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। जिसके कारण वह कोरोना पॉजिटिव हैं।
कोरोना से बीमार हुए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सरफिरा' ने लोगों का दिल जीत लिया है। जिसको लेकर एक्टर पिछले कुछ दिनों से अपने काम को लेकर बिजी चल रहे थे। एक्टर आखिरी दौर में वह फिल्म के प्रमोशन में नजर नहीं आए। एक्टर के फैंस चिंता में आ गए है और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
फैंस को हुई एक्टर की चिंता
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट के बाद सामने आया है कि एक्टर बीमार है। पोस्ट पर एक्टर के कई फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं, जल्दी ठीक होने की बात कही। एक यूजर ने लिखा- 'जल्दी ठीक हो जाइये अक्षय कुमार सर, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।' बीमार होने के कारण इस समय स्पॉट भी नहीं हो रहे हैं।
इस समय आइसोलेशन में हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सरफिरा' रिलीज़ के बाद उसका प्रमोशन कर रहे थे। जिसके बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई। इसके बाद एक्टर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव सामने आया है, अब एक्टर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक्टर बीमारी के कारण मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में शामिल नहीं होंगे।