Amitabh Bachchan Statue : अमिताभ बच्चन के लिए फैन ने दीवानगी की सारी हदें करी पार
Amitabh Bachchan Statue : बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है। अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री का महानायक कहा जाता है। वे अपनी कला से इंडस्ट्री में तो अपनी धाक जमाएं हुए हैं, इसके साथ फैंस के दिलो में भी राज करते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ने बहुत सी आइकोनिक फिल्मो में काम किया है।
अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग ना सिर्फ इंडिया में है, बल्कि विदेशो तक उनके नाम के चर्चे हैं। अमिताभ बच्चन अपनी कमाल की एक्टिंग के साथ उनके बोलने का अंदाज फैंस को खूब भाता हैं। आज भी अमिताभ बच्चन के घर के बाहर उनके प्रशसंको की भीड़ सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए खड़ी रहती है। ऐसे में कुछ फैंस अपनी दीवानगी दिखाने के लिए कुछ अजीबो गरीब कारनामे कर देते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही फैन के बारे में बताने जा रहें हैं।
घर के बाहर लगाई प्रतिमा
एक फैन ने बिग बी के लिए अपना प्यार दिखने का एक अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। अमेरिका के न्यूजर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन गोपी सेठ ने अपने घर के बाहर अमिताभ बच्चन की प्रतिमा को लगाया था। इस स्टेच्यु बिग बी के केबीसी वाला लुक दिया गया है। यह स्टेचू मैनहट्टन से करीब 35 किलोमीटर दूर है। इस स्टेचू को अगस्त 2022 में लगाया गया था। अब यही प्रतिमा गूगल मैप पर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।
टूरिस्ट पैलेस बानी यह जगह
पीटीआई से हुई बातचीत में गोपी सेठ ने इस बात की खुशी जताते हुए कहा कि, ''हमारा घर पॉपुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन बन गया है। इसके लिए मैं अमिताभ बच्चन जी का धन्यवाद करना चाहूंगा। ‘गूगल सर्च’ पर मान्यता प्राप्त होने के बाद हमारे घर की तरफ आने वाले लोगों की संख्या रोजाना बढ़ रही है।''
उन्होंने ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन के फैंस इस जगह आकर सेल्फी लेते हैं और सोशल मीडिया पर उसे शेयर करते हैं। उम्मीद है यह खबर जल्द ही बिग-बी तक पहुंचे और वो भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दें। हाल ही में अमिताब बच्चन कल्कि 2898 एडी में बड़े परदे पर देखा गया, इसमें में उन्होंने हमेशा कि तरह अपने शानदार अभिनय से दर्शको का दिल जीता।