मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Amitabh Bachchan :अमिताभ बच्चन ने क्यों लगाते थे शत्रुघ्न सिन्हा की कार को धक्का? कहा वो करता था, आराम

बॉलीवुड की 70 के दशक की मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती के बारे में तो सभी जानतें हैं।
04:42 PM Jan 23, 2025 IST | Jyoti Patel
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : बॉलीवुड की 70 के दशक की मशहूर जोड़ी अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती के बारे में तो सभी जानतें हैं। दोनों में अच्छी दोस्ती होने के बाद भी दोनों का काम करने का तरीका बहुत अलग है। इन्होने साथ में कई फिल्में जैसे दोस्त, काला पत्थर, दोस्ताना, शान और नसीब जैसी हिट फिल्में दी हैं। आपको बता दें, ज़ीटीवी के यारों की बारात के एक एपिसोड में, जिसे साजिद खान और रितेश देशमुख ने होस्ट किया था, बिग बी ने शत्रुघ्न के आलसी और लापरवाह रवैये के बारे में खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने एक मजेदार घटना का भी खुलासा किया, जब उन्हें शत्रुघ्न की कार खराब होने के बाद उसे धक्का देना पड़ा था।

शत्रुघ्न सिन्हा की देर से आने की आदत के बारे में बात करते हुए अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने चुटकी लेते हुए कहा, "उनमें कई खास गुण हैं, जिन्हें मैं आज भी बयां कर सकता हूं। हर कोई जानता है कि उन्हें हर जगह बहुत देर से आने की आदत थी। लेकिन आज वे मुझसे आधे घंटे पहले पहुंच गए।"

सुनाया मजेदार किस्सा

अमिताभ बच्चन ने शान और नसीब की शूटिंग के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने के बारे में एक मजेदार किस्सा साझा किया।उन्होंने बताया उस समय वे दो शिफ्ट में काम करते थे: फिल्म सिटी में शान (shaan) के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और चांदिवली स्टूडियो में नसीब के लिए दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक। उन्होंने बताया हम अपने समय के दौरान शिफ्ट में काम करते थे। तो, 7-2 फिल्म शान की शिफ्ट थी वहीं 2-10 नसीब के लिए थी। शान की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और नसीब की शूटिंग चांदिवली स्टूडियो में चल रही थी, जिसमें एक घूमने वाला थिएटर था।

मैं फिल्म की शूटिंग के लिए सुबह 7:00 बजे पहुँच जाता था और वह(शत्रुघ्न ) 11-12 बजे तक पहुँच जाता था, और दोपहर 2 बजे पैकअप का समय होता था, ताकि दूसरी शूटिंग के लिए निकल सकें। अभिनेता ने आगे बताते हुए कहा, “हम कहें चलो अब दूसरी शूटिंग में जाना है, ये कहते हैं, चलो चलते हैं। मैं निकल गया 2 बजे चांदीवली स्टूडियो के लिए, ये महाशय पहुंच रहे 6 बजे। एक ही जगह से दूसरी जगह जाना है, कहां गायब हो जाते थे?

जब खटारा कार को लगाना पड़ा धक्का

अमिताभ बच्चन एक किस्सा याद करते हुए बताया, जब शत्रुघ्न की कार मुंबई की सड़क पर खराब हो गई थी और उन्हें उसे धक्का देना पड़ा था। उन्होंने कहा "इसके अलावा, हमारे पास केवल एक ही कार थी, जो उनकी (शत्रुघ्न )की थी। उन्होंने बताया वे अपने दोस्तों के साथ बांद्रा से कोलाबा फ़िल्म देखने जा रहे थे।

हम सब कार में साथ बैठते थे और अक्सर कार बीच में ही खराब हो जाती थी।शत्रुघ्न सिन्हा बड़े तेवर में गाड़ी में बैठे रहते थे और हमसे कहते थे, चलो यार धक्का लगाओ गाड़ी में। ऐसे में मरीन ड्राइव पर सारे दोस्त मिलकर गाड़ी को धक्का लगाते थे और शत्रुघ्न सिन्हा कार में बैठे-बैठे ऑर्डर देते थे। ऐसा एक नहीं कई बार हुआ, जब शत्रुघ्न सिन्हा ने गाड़ी खराब होने पर दोस्तों से धक्का लगवाया।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Amitabh Bachchanamitabh bachchan fight"Amitabh Bachchan used to push Shatrughan's old carShatrughan Sinhashatrughan sinha films

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article