मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Anant-Radhika Viral Video: पेरिस ओलंपिक में दिखें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, वायरल वीडियो में दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज

Anant-Radhika Viral Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है। कपल की शादी ग्रैंड शादियों में से एक थी, शादी में पूरा अंबानी परिवार एक साथ देखने को मिला। अब शादी के सभी काम से फ्री हो...
01:33 PM Jul 31, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Anant-Radhika Viral Video(photo-google)

Anant-Radhika Viral Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है। कपल की शादी ग्रैंड शादियों में से एक थी, शादी में पूरा अंबानी परिवार एक साथ देखने को मिला। अब शादी के सभी काम से फ्री हो कर अंबानी परिवार पेरिस पहुंच गया है। जहां अंबानी परिवार भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता नजर आ रहा है। जिसमें से अंनत और राधिका की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

क्लासी अंदाज में दिखें अनंत और राधिका

पेरिस ओलंपिक में के बीच नवविवाहित कपल अनंत और राधिका को स्पॉट किया गया। वायरल वीडियो में दोनों सभी दर्शकों के बीच बैठे नजर आए, दोनों ही एक दूसरे में खोए हुए थे। कई वीडियो में तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ सड़कों पर निकलते नजर आए। दोनों एक दूसरे एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। अनंत के लुक की बता करें तो उन्होंने प्रिंटेड कैजुल शर्ट कैरी की थी, वहीं वाइफ राधिका ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। राधिका ने अपने गले में मंगलसूत्र भी पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

राधिका के लुक पर टिकी फैंस की निगाहें

वायरल वीडियो में राधिका ऑरेंज कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट पर्स भी कैरी किया है और सिंपल सी पोनी बनाई है। परन्तु सभी फैंस ने एक चीज पर गौर किया वह था उनका मंगलसूत्र। इस लुक में राधिका ने अपने और अनंत के इनिशियल्स वाला मंगलसूत्र पहना है।

पसंद आ रहा है अनंत-राधिका का लुक

गेम के दौरान अंबानी परिवार सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आया था। शादी के बाद सबसे पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जामनगर गए थे। जहां उनका बहुत अच्छे से स्वागत हुआ, पेरिस ओलंपिक के लिए कपल ने समय निकाला और मां नीता अंबानी को जमकर सपोर्ट किया। दोनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं, दोनों बस एक-दूजे में खोए हुए है।

Tags :
Anant Ambani radhika merchant paris olympics 2024radhika merchant in londonradhika merchant in modern lookradhika merchant in parisradhika merchant in short dressradhika merchant mangalsutraradhika merchant new lookradhika merchant western look

ट्रेंडिंग खबरें