Anant-Radhika Wedding: भाभी श्लोका ने किया दूल्हे राजा का श्रृंगार, अनंत अंबानी के सिर बंधी पगड़ी
Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बस कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में अब शादी से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अब शादी के लिए काउंटडाउन भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें होने वाले दूल्हे को लाल पगड़ी पहनाइ जा रही हैं।
गोल्डन लहंगे और लाल दुपट्टे में दिखीं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर सामने आ गया है। जिसे देखने के बाद सभी हैरान हो गए है, बता दें कि अंबानी परिवार की होने वाली बहू ने अपनी शादी के खास दिन पर गुजराती लुक कैरी किया है। जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और लाल कलर के दुपट्टे से लुक को कम्पलीट किया है।
अपनी बारात में दूल्हे ने किया जमकर डांस
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की सभी रस्में हो गई हैं। अब बस कपल कुछ ही देर में सात फेरे लेने वाले हैं। इससे पहले ग्रूम लुक सामने आ चुका है। वायरल वीडियो में बाजे-गाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा ने जमकर डांस किया है। वह एक्टर संजय दत्त भी गाने पर झूमते नजर आए। इसके साथ ही उनका लुक बेहद कमाल लग रहा है।
सितारों ने किया बहुत एंजॉय
अनंत और राधिका की बारात में बॉलीवुड सितारे भी मौजूद है और इसमें सभी अपना जोश दिखा रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर को बारात में हार्डी संधू के गाने 'बिजली बिजली' पर नाचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में देख सकते हैं कि अर्जुन कपूर ने कमाल कुर्ता वियर किया है।