Anant And Radhika Reception: अनंत-राधिका के रिसेप्शन में दिखीं खास सजावट, तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों से सजा वेन्यू
Anant And Radhika Reception: अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की वेडिंग बहुत शानदार रही हैं, शादी में बॉलीवुड स्टार से लेकर सभी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने मिलकर बहुत एन्जॉय भी किया, शादी के बाद दो दिन फंक्शन भी जारी रहें, जिसमें आशीर्वाद समारोह हुआ। इसके बाद अब न्यूली वेड कपल की वेडिंग रिसेप्शन है। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
रिसेप्शन का वेन्यू लगा बेहद खास
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिसेप्शन वेन्यू सबसे अलग तरीके से सजाया गया। जिसमें फूलों और लाइटों के साथ तुलसीदास के रामचरितमानस के श्लोकों और छंदों के साथ पांच बड़े स्क्रॉल देखने को मिले। जिसे देख हर कोई तारीफ करता नहीं थक रहा है। इस वेन्यू ने मंगल उत्सव में चार-चांद लगा दिया। साथ ही अनंत-राधिका की रिसेप्शन में हर बार की तरह सभी शाही मेहमान देखें गए।
फंक्शन में पहुंचे बेटे संग जैकी श्रॉफ
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'मंगल उत्सव' में सारे सितारे देखने को मिले, जिसमें से जैकई श्रॉफ अपने बेटे टाइगर के साथ पहुंचे। एक्टर के लुक की बात करें तो वह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए, साथ ही जैकी श्रॉफ ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी। अंबानी के तीनों दिन के कार्यक्रम में जैकी श्रॉफ हाथ में गमला लेकर पहुंचे हैं।
अनंत अंबानी के दिए रिटर्न गिफ्ट की झलक
ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, सलमान खान, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे, जिन्हें अनंत अंबानी ने लग्जरी घड़ी तोहफे में दी है। इन ऑडेमर्स पिगुएट घड़ियों की खासियतों की बात करें तो इनमें 18K सोने का ब्रेसलेट है, जिसमें सोने का डायल और नीलम क्रिस्टल कैलिबर है।