Anant and Radhika Wedding Card: 12 जुलाई को मुंबई में होगी अनंत और राधिका की शादी, सामने आई वेडिंग डेस्टिनेशन डिटेल
Anant and Radhika Wedding Card: अनंत और राधिका का के प्री वेडिंग इवेंट के दौरान अब इनके शादी की तारीक भी सामने आ चुकी हैं। बता दें कि शादी पारंपरिक हिंदू तरीके से होगी। शादी किसी विदेशी जगह नहीं बल्कि आमची मुंबई में होगी। मेहमानों को सेव द डेट निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है, जिसमें शादी से जुडी कई अपडेट दी गई है। कार्ड एक पारंपरिक लाल कलर में दिखाया गया है।
अनंत और राधिका मर्चेंट की वेडिंग डेट
शादी समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। अंत में रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा और ड्रेस कोड भारतीय ठाठ-बाट के अनुसार रखने की सलाह दी जाती है। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है। बता दें कि इस जगह अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी भी हुई थी।
ऐसी होगी कपल की शादी
जैसे-जैसे शादी की तैयारियां चल रही हैं, लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार सदियों पुरानी परंपराओं को कैसे निभाया जाता है, जो एक बार फिर भारतीय शादियों का चलन स्थापित करेगा। इस शादी में कौन-कौन गेस्ट आएंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है, पहले की तरह इस बार भी कलाकारों और परफॉर्मेंस को लेकर बडा सरप्राइज देखने को मिलेगा। ये अब तक की सबसे बड़ी शादी होने वाली हैं। अभी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग शुरू हो चूका है जिसमें 29 मई को वेलकम लंच होस्ट किया गया था। अब 30 मई को स्टारी नाइट थीम पार्टी है।