Anant Ambani Welcome: अनंत की सास और साली ने किया वेलकम डांस, सबने लुटाया दामाद पर जमकर प्यार
Anant Ambani Welcome: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के जीवन की नई शुरुआत हो गई हैं। ऐसे में कपल की शादी से जुड़ी कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनकी शादी भारत की सबसे बड़ी शादियों में से एक है। जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट परिवारों के सदस्यों ने शादी में बहुत एन्जॉय किया। साथ ही एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राधिका मर्चेंट की मां शैला अपने जमाई राजा का बहुत ही अच्छे से स्वागत करती हैं।
अनंत की सास और साली ने किया वेलकम डांस
वायरल वीडियो में राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट और उनकी बहन अंजलि मर्चेंट ने अनंत के लिए बेहतरीन डांस परफॉरमेंस दी, जिसे देख सभी का दिल खुश हो गया। बता दें कि मां-बेटी की जोड़ी ने 'मिथिला का कण खिला' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं। साथ ही दोनों ने जमकर स्वागत किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दामाद का किया ग्रैंड वेलकम
अनंत अंबानी के इस वायरल वीडियो में उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हैं। जिसे पहन 'मिथिला का कण कण खिला, जमाई राजा राम मिला' पर कमाल का डांस किया है। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार, 12 जुलाई को हुई है। इसके बाद 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने शुभ आशीर्वाद समारोह भी आयोजित किया।
आज होगा रिसेप्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद दो और फंक्शन रखे गए है। जिसमें आज फंक्शन का तीसरा दिन है और आज 14 जुलाई को अनंत-राधिका का रिसेप्शन रखा है। ये फंक्शन भी रविवार शाम को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा। जिसमें परिवार संग बॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल होंगे।