मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Anant-Radhika Lavish Wedding: अनंत-राधिका की शादी में बांटा करोड़ों का मुफ्त सामान, इस गेस्ट ने बताई इनसाइड स्टोरी

Anant-Radhika Lavish Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई हो गई हैं। शादी बेहद शाही तरीके से की गई थी, जिसमें बिजनेस वर्ल्ड से लेकर पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स से जुड़ी...
01:57 PM Jul 19, 2024 IST | Anjali Soni
Anant-Radhika Lavish Wedding(photo-google)

Anant-Radhika Lavish Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई हो गई हैं। शादी बेहद शाही तरीके से की गई थी, जिसमें बिजनेस वर्ल्ड से लेकर पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स से जुड़ी हस्तियां शामिल हुई। सभी मेहमानों के लिए हजारों तरह के खास पकवान बनवाए गए। इस शाही शादी में सभी मेहमानों को अंबानी परिवार की ओर से कीमती रिटर्न गिफ्ट्स भी दिए गए जिसकी कीमत लाखों करोड़ों में हैं। शादी में पहुंचे एक मेहमान ने ही बताई इनसाइड स्टोरी।

इस गेस्ट ने बताया लैविश वेडिंग की स्टोरी

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया ने इस बात का खुलासा किया है। बता दें कि रणवीर अल्लाहाबादिया भी अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने शादी का आंखों देखा हाल बयान किया है। साथ ही रणवीर अनंत-राधिका की शादी में ही नहीं बल्कि इनके शुभ आशीर्वाद समारोह और ग्रैंड रिसेप्शन में भी पहुंचे थे। शादी की स्टोरी उन्होंने अपने सोलो पॉडकास्ट के जरिए शेयर की हैं।

ऊपर वाले फ्लोर पर हुआ खाने का इंतजाम

रणवीर ने बताया कि उनके फूड अरेंजमेंट्स बेहद गजब था। खाने का इंतजाम शादी वाली जगह के ऊपर वाले फ्लोर पर किया गया था। जिसमें इंडियन फ़ूड से लेकर इटैलियन, फ्रेंच, एशियन, जापानी सभी तरह की वैरायटी मौजूद थीं। साथ ही 1 हजार फीट तक तो स्वीट डिश की ही लाइन थी। ऐसा कि पूरे होटल को ही उठाकर सेट कर दिया गया है।

फ्री में दिए ये गिफ्ट

रणवीर ने आगे बताया 'मेहमानों को कुछ दुकानदारों ने फ्री में बनारसी साड़ियां दे दीं। कई सारी ज्वेलरी शॉप भी थीं, अनंत-राधिका की शादी का वेन्यू बहुत बड़ा था। पूरा वेन्यू देखने के लिए आपको एक दिन भी कम पड़ जाएगा। रणवीर अल्लाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया शादी में शॉपकीपर्स ने आए हुए गेस्ट्स को फ्री में लाखों का सामान बांट दिया। शॉपकीपर्स ने मेहमानों को वर्साचे के डिजाइनर सनग्लासेस बांट दिए, जिनकी कीमत हजारों में हैं।

Tags :
Anant AmbaniAnant ambani radhika merchant lavish weddingJio World Convention Centrejio world trade center shopkeeperRadhika merchantranveer allahabadiaranveer allahabadia reveals inside story of anant Radhika lavish weddingversace sunglasses benarasi saree

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article