Anant Radhika Second Pre Wedding: प्री-वेडिंग से सामने आई राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की झलक, इस अंदाज में दिखें कपल
Anant Radhika Second Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन इटली में हुआ था जो कि अब खत्म हो चुका है। बता दें कि ये फंक्शन 29 मई से शुरू होकर 1 जून को खत्म हो गया है। शनिवार को अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आखिरी दिन था। परन्तु इस बीच कपल की एक भी झलक फैंस को देखने के लिए नहीं मिली। ऐसे में अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की झलक सामने आ गई है, जिसमें राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अंनत-राधिका की दिखी झलक
राधिका मर्चेंट और अंनत अंबानी के सेकंड प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें राधिका मर्चेंट का बार्बी लुक सामने आया है, वायरल फोटोज में दोनों कपल एक साथ नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो राधिका ने पिंक ड्रेस पहनी हैं, इसके साथ ही राधिका ने मैचिंग बैग भी कैरी किया है। फोटो में राधिका क्यूट सी स्माइल दे रही हैं साथ ही काफी एन्जॉय भी कर रही हैं। उनके बगल में होने वाले पति अनंत उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं। अनंत ने प्रिटेंड ब्लू शर्ट पहना है जिसमें वह हैंडसम लग रहे हैं, साथ ही इनके कुछ वीडियो भी सामने आए है। फंक्शन में से कपल की ये पहली झलक सामने आई है।
इस दिन शादी होगी अनंत-राधिका की शादी
शादी समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होंगे। मेहमानों को सलाह दी गई है कि सभी गेस्ट का ड्रेस कोड भारतीय संस्कृति से जुड़ा होगा। इसके बाद शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा और इसमें भी ड्रेस कोड भारतीय होगा। ये सभी समारोह बीकेसी में जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किए जाएंगे, जो एक बहुत बड़ा विवाह स्थल बन गया है।