Anant-Radhika Second Pre Wedding: लग्जरी क्रूज पर हुई जबरदस्त स्टारी नाईट, अनंत-राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन होगा बेहद खास
Anant-Radhika Second Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन्स बेहद कमाल का होने वाला है। ऐसे में दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन्स जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस प्री-वेडिंग की शुरुआत 29 मई से हो चुकी हैं। बता दें कि समुद्र की लहरों के बीच क्रूज पर अंबानी परिवार ने सभी सितारों और अन्य गेस्ट का स्वागत किया है। इस वेलकम पार्टी थीम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
क्रूज पर लिए गेस्ट ने मजे
इस बार के इवेंट में भी कई बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे पहुंच रहे हैं। ये इवेंट के एक दिन नहीं बल्कि चार दिनों तक चलने वाला है, जिसमें 9 अलग-अलग थीम पार्टीज रखी गई है। जिसमें से कल एक पार्टी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में क्रूज की रूफटॉप का नजारा देख सकते हैं। पहली पिक्चर में दिखा क्रूज का सेटअप, जिसमें सभी गेस्ट ने कैजुअल कंफी अटायर पहना था। साथ ही सभी ड्रिंक्स और स्नैक्स एन्जॉय कर रहे थे। ये तस्वीरें कल शाम की है। दूसरी तस्वीर की बात करें तो सभी खूबसूरत शाम का मजा उठाते नजर आ रहे हैं।
4 दिनों तक चलेगा जश्न
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन कल यानी बुधवार से शुरू हो चूका था। बीते दिन पार्टी लग्जरी क्रूज पर आयोजित की गई थी, सभी गेस्ट को योरप के कई जगहों पर घुमाया भी जाएगा। इस बड़े सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई सितारें भी शामिल हुए है। ये इवेंट 29 मई से शुरू होकर 1 जून को फ्रांस में खत्म होगा। आज 30 मई की रात की थीम "ला डोल्से फार निएंटे" है और इसके बाद रात 1 बजे "टोगा पार्टी" होगी। इसके बाद जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले मार्च में गुजरात के जामनगर में कपल का पहला प्री-वेडिंग फंक्शन था।