मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ananya Panday New Car: अनन्या पांडे ने खरीदी नई लग्जरी कार, फोटोज ने खींचा फैंस का ध्यान

Ananya Panday New Car: एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले ही हार्दिक पांड्या के साथ एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों ही अनंत-राधिका की शादी में...
01:13 PM Jul 23, 2024 IST | Anjali Soni
Ananya Panday New Car(photo-google)

Ananya Panday New Car: एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। कुछ दिन पहले ही हार्दिक पांड्या के साथ एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दोनों ही अनंत-राधिका की शादी में मजे से डांस करते दिख रहे हैं। जिसके बाद कुछ और फोटोज सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस ने एक लग्जरी कार खरीदी है। जिसे लेकर वह मीडिया के सामने आई और सबने एक्ट्रेस को जमकर प्यारी दिया।

अनन्या पांडे की सफेद रेंज रोवर

अनन्या पांडे ने हाल ही में सफेद रेंज रोवर खरीदी और जिसके बाद वह चर्चा में आ गईं। कार खरीदने के बाद वह ब्रांदा की सड़क पर स्पॉट हुई। कार के आगे गेंदे से बने पीलो फूलों की माला लटकी हुई थी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सभी अनन्य को बधाई दे रहे हैं, बता दें कि कार के लिए एक्ट्रेस ने वीआईपी नंबर 3000 खरीदा है।

इतनी हैं कार की कीमत

अनन्या पांडे की कार बेहद लक्ज़री है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने कैजुअल आउटफिट वियर किया है, साथ ही उन्होंने हाथ में मेहंदी भी लगी हुई थी, परन्तु अब उसका रंग अब फीका पड़ गया है। मेहंदी एक्ट्रेस ने अनंत-राधिका की शादी में लगाई थी, एक्ट्रेस की इस क्यूटनेस को सभी पसंद कर रहे हैं।

अनन्या पांडे वर्कफ्रंट

अनंत-राधिका की शादी में अनन्या पांडे ने बहुत एन्जॉय किया था। एक्ट्रेस ने हर फंक्शन में जमकर मजे किए। एक्ट्रेस के काम की बात करें तो वह एनिमेटेड फिल्म 'इनसाइड आउट 2' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है। इस समय एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बेहद एक्टिव रहती हैं।

Tags :
ananya panday anant shaadiananya panday car costananya panday moviesananya panday new carananya panday newsअनन्या पांडे कार की कीमतअनन्या पांडे न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article