मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ankita Lokhande: आखिर क्यों फूट-फूट कर रोइ अंकिता लोखंडे, पति विक्की जैन ने समझाया

टीवी पर बहु बनकर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले रही हैं।
11:57 AM Mar 03, 2025 IST | Jyoti Patel
Ankita Lokhande

Ankita Lokhande: टीवी पर आदर्श बहु बनकर घर-घर में अपनी जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट भाग ले रही हैं। अंकिता को अपने सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार के लिए काफी वाहवाही मिली। इसके अलावा वे कंगना रनोट की फिल्म मणिकर्णिका में भी नजर आई थी। फिलहाल अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जहां वह शानदार और लजीज खाना बना रही हैं। बता दें, अंकिता हाल ही में अपने पति और मां वंदना के साथ अपने इंदौर में घर में गई जहाँ उनके बचपन की यादें ताज़ा हो गई।

भावुक हुई अंकिता

अंकिता लोखंडे जब अपने बचपन के घर गई तो वे काफी भावुक हो गई और अपने दिवंगत पिता शशिकांत लोखंडे को याद करते हुए रोने लगी, बता दें, अंकिता के पिता का देहांत 2023 में हुआ था। अंकिता ने घर में घुसते ही अपनी माँ को गले लगाया उनकी माँ भी इस दौरान काफी परेशान दिखाई दी। इस दौरान उनके पति विक्की उन्हें सांत्वना देते हुए नजर आये।

अंकिता ने दिवाली पर भी अपने पिताजी को याद करते हुए लिखा, "मुझे आपकी याद आती है, पापा, और काश आप हमारे साथ दीये जलाने के लिए यहाँ होते। आपकी अनुपस्थिति का गहरा एहसास होता है, लेकिन मुझे पता है कि आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है। माँ और पापा, आपके अटूट प्यार और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद। आपकी विरासत मेरे दिल में ज़िंदा है। मैं इन पारिवारिक तस्वीरों को संजो कर रखती हूँ।

शो में अच्छा प्रदर्शन कर रही है अंकिता

अंकिता लोखंडे को उनकी कुकिंग के लिए काफी तारीफ़ मिल रही है। आपको बता दें, इस शो में अंकिता और विक्की जैन के साथ -साथ एल्विश यादव, अब्दु रोज़िक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, मन्नारा चोपड़ा, सुदेश लेहरी, राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक सहित कई प्रतियोगी भाग ले रहें हैं। शो को दर्शको का काफी प्यार मिल रहा है। अंकिता और उनके पति विक्की इस शो के पहले सीजन में भी नजर आये थे।

ये भी पढ़ें :  

Tags :
Ankita Lokhandeankita lokhande and vicky jainbollywood newsentertainment newslaughter chefs 2"vicky jain

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article