मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Annu Kapoor : भोपाल में गूंजेंगे लाइव अंताक्षरी के सुर, अन्नू कपूर करेंगे होस्ट...

भोपाल शहर में जल्द ही अंताक्षरी के सुर गूंजेंगे। इस अंताक्षरी को फिल्म एक्टर और जाने-मने गीतकार अन्नु कपूर होस्ट करेंगे।
09:51 AM Feb 12, 2025 IST | Jyoti Patel
Annu Kapoor

Annu Kapoor : भारत में तालों के नाम से मशहूर भोपाल शहर में जल्द ही अंताक्षरी के सुर गूंजेंगे। इस अंताक्षरी को फिल्म एक्टर और जाने-मने गीतकार अन्नु कपूर होस्ट करेंगे। इसका आयोजन भोपाल के रवींद्र भवन में 14 फरवरी को किया जाएगा। इस इवेंट में शहर के लोगो भाग लेंगे इसके साथ ही विजताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आपको बता दें, इसके ऑडिशन 12 और 13 फरवरी 2025 को भोपाल में आयोजित किए जाएंगे, जिसके बाद चयनित प्रतिभागी 14 फरवरी को मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। लाइव अंताक्षरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

भोपाल में नई शुरुआत

यह अंताक्षरी भोपाल में एक नई परंपरा की शुरुआत मानी जा रही है। कुमार, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर के साथ हिट रेडियो शो ‘ऐ जिंदगी गले लगा ले' लॉन्च किया है, इस कार्यक्रम के जरिए मनोरंजन और संस्कृति को एक साथ जोड़ने का अपना नजरिया पेश कर रहे हैं। उनके लोकप्रिय ‘रेडियो कॉलम बाय कुमार' ने लोगों का दिल जीत लिया है, और यह अंताक्षरी कार्यक्रम संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल है।

प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों को भी लकी ड्रॉ में पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। आपको बता दें, कुमार, जो एक सफल व्यवसायी और आईआईटी के पूर्व छात्र हैं, संस्कृति और संगीत के प्रति अपने जुनून के कारण ऐसे आयोजन करने के लिए प्रेरित होते हैं जो लोगों के दिलों से जुड़ते हैं।

ऐसे बुक करें टिकट

इस आयोजन की खास बात यह है कि पहली बार भोपाल के किसी शो में टिकट बुकिंग के लिए स्टूडियो रिफ्यूल (Studio Refuel) का नया ऐप पेश किया गया है। आप इस ऐप से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकतें हैं। स्टूडियो रिफ्यूल के संस्थापक कुमार ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिससे दर्शकों को टिकट खरीदने में आसानी रहेगी।

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए कुमार ने कहा, "भोपाल एक ऐसा शहर है जो अपनी सांस्कृतिक धरोहर में गहराई से जुड़ा हुआ है. इस लाइव अंताक्षरी के माध्यम से, हम संगीत और परंपरा की खुशी को फिर से जीवित करना चाहते हैं और शहर की प्रतिभा को आगे बढ़ाना चाहते हैं."

ये भी पढ़ें : Vickey Kaushal : विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना ने 'छावा' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

Tags :
actor Annu KapoorAnnu KapoorAnnu Kapoor moviesKumar Bhopallyricist Kumar BhopalRavindra Bhavanअन्नु कपूरअन्नु कपूर फिल्मेंएक्टर अन्नु कपूरकुमार भोपालगीतकार कुमार भोपालरवींद्र भवन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article