मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AR Rahman Divorce : शादी के 29 साल बाद ए-आर रहमान के लिया तलाक, बेटियों ने लोगो से की अपील

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को कौन नहीं जानता है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेगम सायरा बानो से तलाक की
04:40 PM Nov 20, 2024 IST | Jyoti Patel
AR Rahman Divorce

AR Rahman Divorce: ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को कौन नहीं जानता है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेगम सायरा बानो से तलाक की खबर से लोगों को हैरान कर दिया है। आपको बता दें, एआर रहमान और सायरा बानो की शादी को 29 साल हो गए हैं। इन दोनों के वकीलों ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। इसमें बताया गया कि दोनों तलाक ले रहे हैं। इस खबर पर फैंस एआर रहमान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे, ए-आर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर बारे में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फैंस से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने के लिए कहा है।

बेटियों ने दी प्रतिक्रिया

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की दोनों बेटियों ने भी इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके लोगो से प्राइवेसी की अपील की है। उनकी बेटी रहीमा की तरफ से सामने आए पोस्ट में लिखा गया है, 'मुझे बहुत खुशी होगी जब इस मामले को पूरे रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाएगा। इस बात को समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.' वहीँ उनकी दूसरी बेटी खतीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तरफ से लिखा, हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमारी निजता का सम्मान करें. हमें समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.'

ए-आर रहमान ने पोस्ट में लिखी ये बात

एआर रहमान अपनी बेगम सायरा बानो से तलाक को लेकर अपने X पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा, इस पोस्ट में उन्होंने प्राइवेसी का ध्यान रखने की बात फैंस से की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, 'हमें आशा थी कि हम अपने तीस साल तक पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। यहां तक ​​कि भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के वजन से कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़े फिर से अपनी जगह न पा सकें। दोस्तों, इस मुश्किल समय से हमें निकलने के लिए हमारी निजता का सम्मान करें...धन्यवाद।' बता दें कि एआ रहमान और सायरा बानो के तीन बच्चे हैं। उनकी दो बेटियों के बाद एक बेटा भी है. इनका पूरा परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है।

ये भी पढ़ें : Anmol Bishnoi : सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने वाले मास्टरमाइंड को US पुलिस ने लिया हिरासत में

 

Tags :
AR RahmanAR Rahman divorceAR Rahman newsAR Rahman Saira BanuAR Rahman wifebollywood newsentertainment newsएआर रहमानएआर रहमान का तलाकएआर रहमान की वाइफएआर रहमान न्यूजएआर रहमान सायरा बानोएंटरटेनमेंट न्यूजबॉलीवुड न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article