मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Baba Siddique's Demise : बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर से बुरी तरह टूट गया ये बॉलिवुड स्टार, शूटिंग बीच में छोड़ भागे अस्पताल

Baba Siddique's Demise: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का 12 अक्टूबर की रात निधन हो गया। शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे से मिलने उनके दफ्तर जा रहे थे इस दौरान मुंबई के बांद्रा...
11:43 AM Oct 13, 2024 IST | Jyoti Patel

Baba Siddique's Demise: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का 12 अक्टूबर की रात निधन हो गया। शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी अपने बेटे से मिलने उनके दफ्तर जा रहे थे इस दौरान मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनपर गोलियों की बरसात हो गई। जसिके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार बाबा सिद्दीकी के सीने पर दो गोली लगी थीं, उसमे से एक गोली आरपार हो गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई।

शूटिंग बीच में छोड़ भागे सलमान

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमे में डूब गया है। सलमान खान को जब इस खबर का पता चला उस समय वे बिग-बॉस की शूटिंग कर रहे थे, इस बीच सलमान शूटिंग बीच में छोड़कर ही अस्पताल पहुंचे। सलमान के अलावा तमाम सितारे उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। सलामन खान और बाबा सिद्दीकी काफी करीबी दोस्त थे। इतना ही सलमान बाबा सिद्दीक़ी की मौत की खबर सुनकर काफी भावुक हो गए और वे अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाए।

सलमान की आंखे हुई नम

सलमान खान का सप्ताल के बहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ही रहा है, इस वीडियों में देखा जा सकता है, कैसे सलमान बाबा सिद्दीकी की मोह पर फूट-फूटकर रो रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान बाबा सिद्दीकी से मिलने के लिए अस्पताल आते हैं, लेकिन जैसे ही वह बाहर निकलते हैं उनकी आंखों में आंसू भरे होते हैं। पैप्स कार के अंदर से सलमान खान का वीडियो बना रहे थे, जिसपर उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया और गाडी के शीशो पर परदे लगा लिया।

अस्पताल में लगा सितारों का जमघट

आपको बता दे बाबा सिद्दीकी अपनी इफ्तार पार्टी के लिए काफी फेमस हैं। इनकी इफ्तार पार्टी में पूरा बॉलीवुड और बड़ी बड़ी हसीत्या दिखाई देती हैं। एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी को गोली लगने की खबर सुनते ही उनसे मिलने के लिए संजय दत्त, सलमान खान, महाराष्ट्र डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस खबर मिलते ही सीधे अस्पताल पहुंचे।

Tags :
baba siddhikibaba siddhiquebaba siddhiqui"baba siddikibaba siddiqibaba siddiquebaba siddique deadbaba siddique deathbaba siddique diedbaba siddique iftarbaba siddique iftar partybaba siddique latest newsbaba siddique ncpbaba siddique newsbaba siddique news todaybaba siddique partybaba siddique salman khanbaba siddique shotBaba Siddique Shot Deadbaba siddique sonbaba siddiqui newsbaba sidiquebaba sidiquililavati hospitalmumbaimumbai newsncpncp leaderNCP Leader Baba Siddiquencp partySalman KhanSalman Khan at hospital to see baba SiddiqueSalman Khan cryingsiddiquewho is baba siddiquezeeshan baba siddiquezeeshan siddique

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article