मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jaanam Song: बैड न्यूज का गाना जानम ने मचाया तहलका, देखने को मिले विक्की और तृप्ति के के सिजलिंग हॉट सीन

Jaanam Song: रोमांस-कॉमेडी ड्रामा से भरपूर 'बैड न्यूज' फिल्म जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम किरदार निभाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने अभी से...
06:56 PM Jul 09, 2024 IST | Anjali Soni
Jaanam Song(photo-google)

Jaanam Song: रोमांस-कॉमेडी ड्रामा से भरपूर 'बैड न्यूज' फिल्म जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अहम किरदार निभाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने अभी से धमाल मचा रहे हैं, इस फिल्म का पहला गाना 'तौबा तौबा' कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुआ था। जिसमें विक्की कौशल के जबरदस्त डांस मूव्स देखने को मिले। अब फिल्म का नया गाना रिलीज़ हो गया है, जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं।

तृप्ति डिमरी के साथ दिखा रोमांटिक अंदाज

7 जुलाई को विक्की कौशल अपने ऑफिसियल अकाउंट पर तृप्ति डिमरी के साथ एक हॉट पोस्ट शेयर की थी। पूल में तृप्ति और विक्की एक-दूसरे के साथ लिपटे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्टर शर्टलेस लुक में थे और एक्ट्रेस ने ब्लू बिकिनी पहनी हुई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही हैं।

रिलीज़ हुआ बैड न्यूज का दूसरा गाना

फिल्म 'बैड न्यूज' के अगले गाना रिलीज़ हो गया है। तौबा तौबा सॉन्ग के बाद अब 'जानम' गाने ने आग लगा दी हैं। फिल्म में विक्की और तृप्ति की केमिस्ट्री देखने को मिली हैं। गाने का पहले प्रोमो ने आग लगा दी अब पूरे गाने ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सॉन्ग में आपको जबरदस्त हॉट सीन देखने को मिल रहे हैं, ये रोमांटिक सॉन्ग है और इसकी हर क्लिप्स आपका दिल जीत लेगी।

जाने विक्की कौशल वर्कफ्रंट

विक्की कौशल के काम की बात करें तो वह इस समय फिल्म ‘छावा’ को लेकर बिजी हैं। इस फिल्म में वह छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले हैं। इसके साथ ही विक्की संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आने वाले हैं। वहीं तृप्ति डिमरी की बात करें तो वह 'बैड न्यूज' फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 3’ में दिखने वाले हैं।

Tags :
Bad NewzBad Newz JaanamBad Newz ReleaseBad Newz SongJaanam SongJaanam Song ReleaseKatrina KaifKatrina Kaif InstagramKatrina Kaif PregnancyTripti DimriVicky KaushalVicky Kaushal Tripti DimriVicky Kaushal Work Front

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article