मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bajrangi Bhaijaan Sequel : सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक बार फिर मचाएगी बड़े परदे पर धमाल

Bajrangi Bhaijaan Sequel : सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म ने बड़े परदे पर खूब धमाल मचाया था और कई रिकार्ड्स भी तोड़े थे। इस फिल्म के डायरेक्ट कबीर खान ने एक...
08:16 PM Aug 20, 2024 IST | Jyoti Patel
Bajrangi Bhaijaan Sequel

Bajrangi Bhaijaan Sequel : सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म ने बड़े परदे पर खूब धमाल मचाया था और कई रिकार्ड्स भी तोड़े थे। इस फिल्म के डायरेक्ट कबीर खान ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म का सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब कोई अच्छी कहानी मिले और उसे आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती यही कारण है कि मैंने अपने फिल्मी करियर में सीक्वल नहीं बनाए हैं।

हिट फिल्म का नहीं बनना चाहिए सीक्वल

फिल्म निर्माता कबीर खान ने बताया कि उन्हें कई बार अपनी हिट फिल्मो का सीक्वल बनाने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया न्यूयॉर्क, टाइगर और बजरंगी भाईजान के बाद मुझसे ऐसा कहा गया की इन फिल्मो का सीक्वल बना लो लेकिन, मैंने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला शख्स हूं कि सिर्फ इसलिए कि कोई फिल्म सफल फिल्म है, तो उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए।

बजरंगी भाईजान का बनेगा सीक्वल

इस बारे में आगे बात करते हुए कबीर खान ने कहा, "सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब आपको कोई ऐसी कहानी मिले, जो उस कहानी को आगे ले जाने के योग्य हो". कबीर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं बोला है कि वे बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "मैंने बस इतना कहा है कि हां, शायद कभी-कभी एक अच्छी स्क्रिप्ट सामने आती है जो ‘बजरंगी' का सीक्वल बनने के योग्य है ,फिर मैं इसे करना पसंद करूंगा. लेकिन, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, इसलिए इसके सीक्वल की जरूरत है।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी बजरंगी भाईजान

फिल्म बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बड़े परदे पर काफई धमाल मचाया था। यह फिल्म अभी तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी आये थे नजर।

 

 

Tags :
bajrangi bhaijaanbajrangi bhaijaan latest newsbajrangi bhaijaan newsbajrangi bhaijaan sequeldirector kabir khanharshaali malhotrakabir khankabir khan filmskabir khan on bajrangi bhaijaan sequlkabir khan on sequel of hit filmskabir khan upcoming filmskabir khan wifeSalman Khansalman khan hit films

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article