मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pushpa 2 The Rule New Release Date: अल्लू अर्जुन की मूवी 'पुष्पा 2' पर आया बड़ा अपडेट, सामने नई रिलीज़ डेट

Pushpa 2 The Rule New Release Date: अब फिर से फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर्स ने रिलीज़ डेट को लेकर कुछ बदलवा Badlaav किया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना...
10:26 AM Jun 18, 2024 IST | Anjali Soni
Pushpa 2 The Rule New Release Date(photo-google)

Pushpa 2 The Rule New Release Date: अब फिर से फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म मेकर्स ने रिलीज़ डेट को लेकर कुछ बदलवा Badlaav किया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म को 5 महीने बाद रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है, बता दें कि फिल्म 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज की जाएगी। अब फैंस को फिल्म के लिए और भी ज्यादा इंतज़ार करना होगा।

सामने आई रिलीज डेट

फिल्म के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की रिलीज़ डेट शेयर की हैं। इसके साथ ही मूवी पोस्टपोन होने की वजह भी सामने आ गई है। मेकर्स ने बताया कि फिल्म बिना किसी क्वालिटी कंप्रोमाइज के एक बेहतरीन सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दें। अभी फिल्म को कम्पलीट करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। जिसके लिए मेकर्स को वक्त चाहिए। 'पुष्पा 2' का फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं, फिल्म के टीज़र ने अब तक 100 मिलियन व्यूज को पार किया है।

फिल्म के गाने रहे ट्रेंडिंग

कुछ समय पहले फिल्म के सॉन्ग सामने आए थे जिसका टाइटल 'अंगारों' यूट्यूब पर आग लगा रहा है। सॉन्ग लंबे समय तक टॉप 10 में ट्रेंड करते नजर आया है। यूजर्स ने फिल्म के सॉन्ग और टीज़र को बहुत पसंद किया है। बता दें कि फिल्म इससे पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी, परन्तु अब फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी। जिसका कारण भी सामने आ गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल ने अहम किरदार निभाया है।

यह भी पढ़े: Anushka Sharma Fathers Day Post: ‘फादर्स डे’ पर वामिका-अकाय ने दिया विराट कोहली को खास तोहफा, अनुष्का शर्मा ने शेयर की फोटोज

Tags :
allu arjunBig Update on Pushpa 2Pushpa 2Pushpa 2 new release datePushpa 2 postponedPushpa 2 release datePushpa 2 the rulePushpa 2 the rule new release the datePushpa 2 the rule starcast

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article