मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bigg Boss 18 : बिगबॉस 18 में नजर आ सकतीं हैं इंडिया की पहली वर्चुअल इंफ्लुएंसर नैना

Bigg Boss 18 : टीवी का सबसे बड़ा रियल्टी शो बिगबॉस जल्दी ही शुरू होने वाला है। इस बार यह बिग बॉस का 18 सीजन होगा जिसे सलमान खान होस्ट कर रहें हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो...
06:32 PM Sep 21, 2024 IST | Jyoti Patel
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 : टीवी का सबसे बड़ा रियल्टी शो बिगबॉस जल्दी ही शुरू होने वाला है। इस बार यह बिग बॉस का 18 सीजन होगा जिसे सलमान खान होस्ट कर रहें हैं। हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुआ था। जिसके बाद से आये दिन इस शो को लेकर कोई ना कोई अपडेट सामने आता रहता है। इस बार कई बड़े सेलेब्स इस शो में हिस्सा लेने जा रहें हैं। ख़बरें तो यहां तक है, कि इस बार शो में AI के साथ धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

इस बार शो कि थीम भूत, भविष्य और वर्तमान पर आधारित है। खबरों की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। लेकिन अभी तक इसकी ऑफिसियल इनफार्मेशन सामने नहीं आई है। कौन हैं नैना ? चलिए आज हम आपको बताएँगे भारत कि पहली AI Virtual Influencer नैना के बारे में

बिगबॉस में भाग ले सकती हैं नैना

खबरों की मानें तो इंडिया की पहली AI Virtual Influencer Naina, बिग बॉस 18 में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स कि माने तो इस शो के लिए नैना को अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई पुख्ता जानकरी सामने नहीं आई है। नैना इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल होंगी या किसी ट्विस्ट के साथ उनकी शो में एंट्री होगी। इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इस बारे में मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। हालांकि, नैना ने एक स्टोरी में इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'क्या सच में?...यह बात तो मुझे भी नहीं पता थी...'

नहीं देख पाएंगे असली चेहरा

नैना को अवतार मेटा लैब्स (AML) की AI Professional की टीम ने 2022 बनाया था। आपको बता दें, नैना झांसी की रहने वाली हैं और फिलहाल मुंबई में रहती है। नैना एक्ट्रेस बनने के लिए पिछले साल मुंबई शिफ्ट हुई थी। नैना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उनकी काफी फैन फॉलोइंग है। नैना की सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर एआई से एडिट करके ही पोस्ट किया जाता है। इतना ही नहीं नैना के पब्लिक इवेंट के फोटोज के साथ-साथ पैपराजी भी उनकी फोटोज एआई एडिट के बाद ही अपलोड करतें है। इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें AI Virtual Influencer अवतार में ही रखा जाना है और उनका असली चेहरा दुनिया कभी नहीं देख पाएगी।

 

Tags :
AI Virtual Influencer Naina to be a part of bigg boss 18Bigg Boss 18 AI Virtual Influencer NainaBigg Boss 18 First PromoBigg Boss 18 On Air Dateindia first ai virtual influencer naina reportedly to be a part of bigg boss 18Who is AI Virtual Influencer Naina

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article