मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BIGG BOSS 18 : बिग-बॉस में हुआ सिद्धू मूसेवाला की मौत का खुलासा, बीजेपी के नेता ने बताई पूरी बात

BIGG BOSS 18: हाल ही में बिग बॉस का सीजन 18 का शुरू हुआ है। दर्शको को शो शुरू होने का बेसब्री से इन्तजार था। 6 अक्टूबर से शो की शुरुआत हो चुकी है। शो के शुरू होते ही बड़े-बड़े...
01:15 PM Oct 08, 2024 IST | Jyoti Patel
featuredImage featuredImage
BIGG BOSS 18:

BIGG BOSS 18: हाल ही में बिग बॉस का सीजन 18 का शुरू हुआ है। दर्शको को शो शुरू होने का बेसब्री से इन्तजार था। 6 अक्टूबर से शो की शुरुआत हो चुकी है। शो के शुरू होते ही बड़े-बड़े खुलासे होना शुरू हो गया है। बिग बॉस के घर में आए भारतीय जनता पार्टी के जाने माने राजनेता तंजिदर सिंह बग्गा ने शो में एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए हैं। तंजिदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत लेकर एक खुलासा किया जिसको सुनकर दर्शक हैरान हो गए हैं।

ज्योतिष ने की भविष्यवाणी

हाल ही में बिग-बॉस के घर में पहुंचे बीजेपी नेता तेजिंदर पाल बग्गा ने सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने ने बताया कि पहले उन्हें ज्योतिष पर विश्वास नहीं हुआ करता था, लेकिन सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से मुझे ज्योतिष विद्या ने विश्वास करने को मजबूर कर दिया। तंजिदर सिंह बग्गा ने शो के एक एपिसोड में बताया कि मेरे एक ज्योतिष मित्र हैं जिनका नाम रुद्र है। मैंने सिद्धू मूसेवाले के साथ उनकी एक तस्वीर देखी थी। इसीलिए मैंने फिर उनसे पूछा कि क्या आप सिद्धू से मिले हो ?

पहले ही बता दिया था की उनको है खतरा

इसपर उनके दोस्त ने उन्हें बताया था कि सिद्धू यहां अपनी कुंडली मुझे दिखाने आए थे। बग्गा ने कहा मुझे थोड़ी हैरानी हुई कि सिद्धू इस बातों पर विश्वास करते हैं ? तंजिदर सिंह बग्गा ने आगे कहा कि वह मेरे दोस्त के साथ लगभग 4 घंटे तक बैठे थे। बग्गा के दोस्त रुद्र ने सिद्धू को देश छोड़ने की सलाह दी थी, और उनसे कहा था कि तुम्हारे सिर पर खतरा मंडरा रहा है। तंजिदर सिंह बग्गा ने अपने दोस्त से पूछा कि क्या आपने यह बात सिद्दू को को बताई थी, कि उनके सिर पर खतरा मंडरा रहा है।

8 दिन बाद हुई मौत

इसपर उनके दोस्त ने कहा कि ज्योतिष में हम सीधे-सीधे ये नहीं कह सकते हैं कि आपकी जान को खतरा है, लेकिन मैंने उसे देश छोड़ने की चेतावनी दी थी। लेकिन उनसे दोस्त ने सोचा कि महीने का 15 से 20 करोड़ रुपये कमाने वाले इंसान ज्योतिष पर विश्वास कर देश छोड़ सकता है ? लेकिन ठीक उसके 8 दिन बाद उनपर हमला हो गया और वो दुनिया से चले गए। बग्गा ने बताया कि इस घटना के बाद से तो मैंने अपने दोस्त से कहा कि वह मुझे भी सलाह दे और तब से मैं आंख मूंदकर विश्वास करता हूं।

 

Tags :
Bigg Boss 18BIGG BOSS 18 latest newsentertainment newsSidhu Moose walaSidhu Moose wala deathtajinder pal singh baggaViral News

ट्रेंडिंग खबरें