मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bigg Boss 18 : बिगबॉस के इस सीजन में नजर आएगा टीवी का यह जाना-माना कॉमेडियन

Bigg Boss 18: टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बिग-बॉस के के अभी तक 17 सीजन टीवी पर आ चुकें हैं। अब दर्शको को इसके सीजन 18 का इंतजार है। हाल...
12:31 PM Sep 07, 2024 IST | Jyoti Patel
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: टीवी के बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। बिग-बॉस के के अभी तक 17 सीजन टीवी पर आ चुकें हैं। अब दर्शको को इसके सीजन 18 का इंतजार है। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हुआ है जिसे अनिल कपूर से होस्ट किया था। जिसके कारण बिग-बॉस 18 को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान यह सीजन होस्ट करेंगे या नहीं। लेकिन अब इस बात पर मुहर लग चुकी है, कि बिगबॉस सीजन 18 को सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। इसके बाद से दर्शको में इस सीजन को लेकर उत्साह भर गया है।

इन दिनों बिग बॉस 18 को लेकर आए दिन कोई ना कोई अपडेट आती रहती है। सलमान खान ने हाल ही में इसका प्रोमो शूट भी किया। इस बार बिग-बॉस में कई बड़ी हस्तियां शामिल होने कि सम्भावना है। बिग बॉस के घर में जाने वाले सितारों के नाम आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन अभी तक किसी भी नाम कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बिग बॉस में नजर आएगा यह कॉमेडियन

खबरों की माने तो इस बार बिगबॉस में कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन चंदू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर शो में नजर आ सकतें हैं। रिपोर्ट की माने तो चंदन को बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट माना जा रहा है। हालांकि चंदन या मेकर्स की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान या प्रतिक्रया नहीं आई है। लेकिन देखने वाली बात होगी चंदू कैसे अपनी कॉमेडी से फैंस को शो में इम्प्रेस करते है।

कई टीवी एक्टर्स ने ठुकराया शो का ऑफर

इस बार टीवी के कई जाने-माने चेहरो को बिगबॉस का ऑफर दिया गया, लेकिन अब खबरे आ रही है, कि इन सितारों ने शो करने से साफ मना कर दिया है। इन सितारों में अर्जुन बिजलानी, सुरभि ज्योति, जेनिफर विंगेट, निया शर्मा शामिल है। इनके इंकार की वजह मेकर्स द्वारा सेट किये जाने वाला फेक नैरेटिव बताया जा रहा है। हालांकि इनमे से किसी स्टार ने अपने बयान में इस बारे में कोई बात नहीं की है।

अक्टूबर में हो सकता है स्टार्ट

बिगबॉस सीजन 18 अक्टूबर में टीवी पर आ सकता हैं। शो को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं, शो का प्रोमो भी शूट हो चूका है। उम्मीद है की यह शो 4 अक्टूबर से टीवी पर प्रसारित हो सकता है। पिछली बार इस शो के विनर कॉमेडियन मुन्नवर फारुखी थे।

 

Tags :
Big Boss 18 Confirm Contestent listBigg Boss 18Bigg Boss 18 NEWSBigg Boss 18 updateBigg Boss18 starting dateChandan PrabhakarKapil SharmaSalman Khan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article