मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bobby Deol Movies: इन दो फिल्मों के बाद चमकी थी बॉबी देओल की किस्मत, नेगटिव अवतार से कमाए करोड़ों रुपए

Bobby Deol Movies: बॉबी देओल प‍िछले 30 सालों से हिन्दी सिनेमा में काम कर रहे हैं। बॉबी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वह अपने दमदार किरदार से सबका दिल जीत लेते हैं।...
06:36 PM Jul 25, 2024 IST | Anjali Soni
Bobby Deol Movies(photo-google)

Bobby Deol Movies: बॉबी देओल प‍िछले 30 सालों से हिन्दी सिनेमा में काम कर रहे हैं। बॉबी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वह अपने दमदार किरदार से सबका दिल जीत लेते हैं। बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र के लाडले बेटे बॉबी देओल अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाने जाते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने 'एनिमल' फिल्म में धमाल मचा दिया था।

इन दो फिल्मों के बाद चमकी थी बॉबी देओल की किस्मत

बॉबी देओल के करियर में कई अप्स ऐंड डाउन आए। एक समय उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था जिसमें उन्हें काम नहीं मिल रहा था। परन्तु आज उनकी लाइफ बहुत बिजी है उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पड़े हुए हैं। 'एनिमल' में विलेन का किरदार निभाकर एक्टर ने फैंस का दिल जीत लिया, इससे पहले 2000 में रिलीज हुई 'बादल' और 'बिच्छू' में उनके निगेटिव रोल किया था। इसके बाद बॉबी देओल की किस्मत चमक गई थी।

बॉबी देओल ने इस किरदार के बाद कमाए करोड़ों रुपए

सबसे पहले 7 जुलाई 2000 को रिलीज हुई 'बिच्छू' एक एक्शन फिल्म में बॉबी देओल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। साथ ही फिल्म 'बादल' 11 फरवरी 2000 में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी। इसके बाद एक्टर की किसमत चमक गई थी और सिनेमा पर एक्टर के नेगटिव किरदार को बहुत पसंद किया गया। एक्टर ने सभी सुपरहिट फिल्मों में निगेटिव किरदार प्ले किया था।

एनिमल फिल्म में की मोटी कमाई

पिछले साल रिलीज़ हुई एनिमल फिल्म जिसमें बॉबी ने नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म के बाद बॉबी का करियर बिल्कुल नए लेवल पर चला गया। फिल्म में एक्टर ने जबरदस्त काम किया और बिना कुछ बोले ही बॉबी ने कथित तौर पर 15 मिनट की भूमिका के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

Tags :
2000 best film of Bobby Deol20s hit movies of Bobby DeolBobby DeolBobby Deol 2 blockbuster filmsBobby Deol Best MoviesBobby Deol instagramBobby Deol trending newsबॉबी देओलबॉबी देओल की बेस्ड फिल्में

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article