Border 2 Release Date: इस दिन थिएटर्स में रिलीज़ होगी 'बॉर्डर 2', सामने आया फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट
Border 2 Release Date: दर्शको की पसंदीदा फिल्मों में से एक 'बॉर्डर' जो 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज़ हुए 27 साल हो गए है, इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, पूजा शेट्टी जैसे दमदार एक्टर्स ने अपना जलवा दिखाया था। अब सालों बाद फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, अब फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीज़र भी लॉन्च किया था।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सनी देओल बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर' 2 की रिलीज डेट सामने आ गई हैं। इस फिल्म के दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि ये फिल्म 2 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सनी देओल फिर से वहीं दमदार अंदाज दिखाने वाले हैं। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी और ये अब तक की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म है। फिल्म गणतंत्र दिवस के खास मोके पर रिलीज़ होगी।
सनी देओल ने शेयर की पोस्ट
13 जून 1997 में इससे पहला पार्ट बॉर्डर रिलीज हुई थी। अब फिल्म को रिलीज़ हुए 27 साल पूरे हो गए हैं और आज भी इस फिल्म को वहीं प्यार मिलता है।
अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 की एक पोस्ट शेयर की है। वीडियो में अभिनेता की आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से। भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म, #बॉर्डर2।'